scriptmp election 2023 SST seized Rs 6 lakh during checking | Mp election 2023: चुनाव से पहले 24 घंटे टीम तैनात, SST ने चेकिंग में जब्त किए 6 लाख | Patrika News

Mp election 2023: चुनाव से पहले 24 घंटे टीम तैनात, SST ने चेकिंग में जब्त किए 6 लाख

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2023 12:57:09 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सभी प्रमुख चौराहों व विधानसभा की सीमा क्षेत्र में एसएसटी के फिक्स पाइंट लगाए गए है.......

69.jpg
mp vidhansabha chunav

इंदौर। आचार संहिता लगने के बाद स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम (एसएसटी) की चेकिंग में फिर 6 लाख रुपए जब्त हुए है। अपर कलेक्टर गौरव बेनल के मुताबिक, 35 एसएसटी टीम शहर में सक्रिय है और हर विधानसभा में अलग अलग चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 की एसएसटी ने एक वाहन चालक के पास से 6 लाख रुपए जब्त किए। चालक के पास नकद राशि को लेकर किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे जिसके आधार पर कार्रवाई हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.