scriptmp election 2023 These are the 10 big promises in the Congress manifesto | कांग्रेस के वचनपत्र में ये हैं 10 बड़े वादे, किसको क्या मिलेगा मुफ्त, आपको भी जरूर जानना चाहिए | Patrika News

कांग्रेस के वचनपत्र में ये हैं 10 बड़े वादे, किसको क्या मिलेगा मुफ्त, आपको भी जरूर जानना चाहिए

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2023 08:28:40 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया।घोषणा पत्र में मालवा-निमाड़ से जुड़े विषयों का भी खास ख्याल रखा गया है। कांग्रेस में मां नर्मदा, आदिवासियों से जुड़े मुद्दे, 2017 में हुए किसान आंदोलन में दर्ज अपराधों को खत्म करने की घोषणा की है ।

17_10_2023-mp_congress_ghoshna_patra_20231017_174543.jpg
मध्यप्रदेश चुनाव 2023

मां नर्मदा परिक्रमा परिषद का होगा गठन

दरअसल, मप्र में एक माह के भीतर ही विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले दोनों ही दल तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार होगी तो क्या-क्या काम करेगी, कौन-कौन से वर्ग को क्या-क्या फायदा दिया जाएगा, इसका विस्तृत उल्लेख वचन पत्र में किया गया है। भोपाल के बाद इंदौर में भी कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता ली और वचन पत्र में बारे जानकारी देते हुए बताया कि कैसे यह घोषणा पत्र एमपी के साथ-साथ मालवा और निमाड़ के लिए खास है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.