इंदौरPublished: Nov 02, 2023 08:15:30 am
Ashtha Awasthi
चौपाल में बोले व्यापारी- संतोषजनक नहीं है अफसरों का रवैया......
इंदौर। व्यापार के केंद्र इंदौर पर प्रदेश की नजर रहती है। सभी दल व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने का दावा भी करते हैं। फिर भी कई बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है। ‘पत्रिका’ टीम चुनावी चौपाल के लिए व्यापारियों के बीच पहुंची। व्यापारियों ने पीड़ा साझा की कि कुछ अफसरों का रवैया सरकार की मंशा को हकीकत नहीं बनने दे रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर ठीक काम हुआ है, लेकिन निवेश और रोजगार पर और काम होना चाहिए।