इंदौरPublished: Oct 29, 2023 07:52:56 am
Ashtha Awasthi
-सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर जाने वाले रखें समय का ध्यान
इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविववार शाम इंदौर आने के बाद सडक़ मार्ग से उज्जैन जाएंगे। रात में लौटकर यहीं विश्राम करेंगे और सोमवार को रवाना हो जाएंगे। शाह के दौरे के कारण रविवार शाम को सुपर कॉरिडोर व उज्जैन रोड का ट्रैफिक प्रभावित होगा। शाह शाम करीब 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर सडक़ मार्ग से सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहा होकर उज्जैन जाएंगे। शनिवार को रिहर्सल की गई। डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल के मुताबिक, सुपर कॉरिडोर व उज्जैन रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर शाम 4 बजे से प्रतिबंध रहेगा। शाह के आगमन पर एक लेन बंद रहेगी।