script12 दिन ही बचे चुनाव में, आपके घर कैसे आएंगे माननीय, चुनाव की उल्टी गिनती | mp election news | Patrika News

12 दिन ही बचे चुनाव में, आपके घर कैसे आएंगे माननीय, चुनाव की उल्टी गिनती

locationइंदौरPublished: Nov 13, 2018 07:58:39 pm

12 दिन ही बचे चुनाव में, आपके घर कैसे आएंगे माननीय, चुनाव की उल्टी गिनती

mp election news

12 दिन ही बचे चुनाव में, आपके घर कैसे आएंगे माननीय, चुनाव की उल्टी गिनती


नाम वापसी के बाद जनसंपर्क के लिए बचेंगें सिर्फ १२ दिन

इंदौर. तीन विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सबसे कम दिन प्रत्याक्षियों को जनसंपर्क के लिए मिलेंगें। इसकी वजह कांग्रेस और भाजपा में टिकट वितरण को लेकर खिंचतान रही। अब भी कई बागी प्रत्याक्षी मैदान में हैं, नाम वापसी का आखरी दिन बुधवार को है। ऐसे में नाम वापसी के बाद सिर्फ १२ दिन जनसंपर्क के लिए बचेंगें।
गौरतलब है, १४ को नाम वापसी के बाद मतदान की तारिख २८ नवंबर से दो दिन पहले यानि २६ नवंबर को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। कई प्रत्याक्षियों ने टिकट घोषित होने के बाद से जनसंपर्क शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन होने के बाद बुधवार से जनसंपर्क कार्यक्रम जोर पकड़ेगा। इस दौरान अधिकतर उम्मीदवार और दोनों पार्टियों का ध्यान बागी उम्मीदवारों की नाम वापसी पर टिका है। ऐसे में उनके सामने १२ दिन में हर मतदाता के दरवाजे पर माथा टेकने की चुनौती रहेगी। बीते दो चुनाव की बात करें तो इस बार से ज्यादा वक्त मिला था। पहले हुए चुनाव में दो से तीन दिन में सभी सूची जारी हो गई थी। इस बार कांग्रेस ने पहली सूची ३ नवंबर और अंतिम सूची ६ नवंबर को जारी की। वहीं भाजपा की पहली सूची २ नवंबर और आखरी ८ नवंबर को जारी हुई।
वर्ष २००८
चुनाव कार्यक्रम: अधिसूचना- ३१ अक्टूबर, नामांकन-७ नवंबर, संवीक्षा-८ नवंबर, नाम वापसी- १० नवंबर, मतदान- २७ नवंबर, मतगणना- ८ दिसंबर।

वर्ष २०१३
चुनाव कार्यक्रम: अधिसूचना- १ नवंबर, नामांकन-८ नवंबर, संवीक्षा-९ नवंबर, नाम वापसी-११ नवंबर, मतदान- २५ दिसंबर, मतगणना- ८ दिसंबर।
वर्ष २०१८: अधिसूचना- २ नवंबर, नामांकन- ९ नवंबर, संवीक्षा-१२ नवंबर, नाम वापसी-१४ नवंबर, मतदान- २८ नवंबर, मतगणना- ११ दिसंबर।
टिकट की पहली सूची

वर्ष कांग्रेस बीजेपी
२००८ १७ अक्टूबर ३१ अक्टूबर

२०१३ २ नवंबर ६ नवंबर
२०१८ ३ नवंबर २ नवंबर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो