इंदौर

MP ELECTION : वोटिंग में मात्र 1.44 प्रतिशत का इजाफा, उदासीन क्षेत्रों में भी अपेक्षित वृद्धि नहीं

मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए राजनीतिक दलों ने तो प्रयास किए, प्रशासन ने भी एक माह तक वोट इंदौर वोट अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

इंदौरDec 10, 2018 / 10:24 am

हुसैन अली

MP ELECTION : वोटिंग में मात्र 1.44 प्रतिशत का इजाफा, उदासीन क्षेत्रों में भी अपेक्षित वृद्धि नहीं

संदीप पारे @ इंदौर. मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए राजनीतिक दलों ने तो प्रयास किए, प्रशासन ने भी एक माह तक वोट इंदौर वोट अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 28 नवंबर को हुए मतदान के आंकड़ों में मात्र 1.44 प्रतिशत ही इजाफा हुआ है। 2013 में 70.61 फीसदी मतदान हुआ था। 2018 में 72.05 प्रतिशत हुआ। दिलचस्प तो यह है कि प्रशासन ने 21 एेसे मतदान केंद्रों का चयन किया था, जहां पिछले चुनाव में 50 फीसदी या इससे कम मतदान हुआ था। इनके लिए विशेष अभियान चलाया, वॉलेंटियर भेजे, फिर भी आधे केंद्रों में बढ़ोतरी का आंकड़ा 10 फीसदी तक भी नहीं पहुंचा। इंदौर-2 के तीन बूथों पर औसत ५ प्रतिशत बढ़ोतरी भी नहीं हुई। एेसे ही 8 केंद्रों में 4 से 8 प्रतिशत ही इजाफा हुआ।
नौ रंग के होंगे नौ विधानसभा क्षेत्रों के प्रवेश पत्र
मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नौ रंगों के प्रवेश पत्र जारी होंगे। प्रत्येक विधानसभा में 14 अभिकर्ता मतगणना टेबलों के लिए और 3 डाक मतपत्र के लिए होंगे। देपालपुर के लिए लाल रंग, इंदौर-1 पीला, इंदौर-2 आसमानी, इंदौर-3 गुलाबी, इंदौर-4 गहरा बदामी, इंदौर-5 सिंदूरी, डॉ. आंबेडकर नगर महू नीला, राऊ पिस्ता कलर, सांवेर गहरा आसमानी रंग का रहेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सफेद प्रवेश पत्र रहेगा। व्यवस्था संचालन करने वालों के लिए ग्रे प्रवेश पत्र होगा।
ये है स्थिति
विधानसभा इंदौर : 1
क्षेत्र 2013 2018
नंदबाग 38.15 64.31
किला मैदान 47.93 58.78
शास्त्री कॉलोनी 48.15 50.78
सिरपुर 46.23 53.34
गंगानगर कॉलोनी 49.63 55.0
सिरपुर 49.14 63.25
कालानी नगर में 46.78 66.26

 

विधानसभा इंदौर : 2
क्षेत्र 2013 2018
सांवेर रोड 48.01 53.47
लिटिल मून स्कूल 47.16 50.34
सुखलिया 49.59 58.42
विधानसभा इंदौर : 3
क्षेत्र 2013 2018
एमजी रोड 47.27 61.46
पोलोग्राउंड 48.53 52.45

विधानसभा इंदौर : 5
क्षेत्र 2013 2018
रिंगरोड बॉम्बे 48.57 62.78
हॉस्पिटल
बॉम्बे हॉस्पिटल 46.3 52.37
रिंग रोड पर 42.77 50.07
भाग्यश्री
एबी रोड 49.14 63.51

विधानसभा राऊ
क्षेत्र 2013 2018
तेजपुर गड़बड़ी 48.9 62.67
पीपल्याराव 49.94 54.48
विधानसभा सांवेर
क्षेत्र 2013 2018
डकाच्या 27.34 83.74

विधानसभा देपालपुर
क्षेत्र 2013 2018
देवराखेड़ी 0.41 86.67

Home / Indore / MP ELECTION : वोटिंग में मात्र 1.44 प्रतिशत का इजाफा, उदासीन क्षेत्रों में भी अपेक्षित वृद्धि नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.