शहर में करीब 2091 मतदान केन्द्र बनाए गए
बारिश के आसार के बीच इंदौर में नगर निगम चुनाव का उत्साह बढ़ रहा है। लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान के लिए जा रहे हैं। शहर में करीब 2091 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ज्यादातर वार्डो के मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान की शुरुआत हो गई है, लेकिन शहर के वार्ड क्रमांक 80 के बूथ क्रमांक 2090 मूें ईवीएम समय पर चालू नहीं हो पाई, इससे करीब 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा। वहीं, चंदनगर वार्ड क्रमांक 2 के मतदान केन्द्र क्रमांक 13 में भी ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान प्रभावित हुआ है। बूथ क्रमांक 15 पर भी ईवीएम अचानक बंद हो गई, इससे बाहर कतार में खड़े लोग परेशान हो गए। उधर, वार्ड क्रमांक 5 में धीमी गति के साथ मतदान हो रहा है तो वार्ड क्रमांक 20 के कुछ मतदाताओं के नाम सूची में नहीं आने पर निराशा हाथ लगी है, हालांकि शहर के करीब 27 वार्डो में मतदान के लिए कतार लगना भी शुरू हो गई है।

सूची में नाम होने पर ही कर सकेंगे मतदान
प्रशासन ने साफ किया र्है कि मतदान में उन्हीं मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलेगा, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर अन्य दस्तावेजों के आधार पर मतदान की सुविधा मिलने की सूचना पूरी तरह भ्रामक है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में भ्रामक जानकारी दी जा रही है कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मतदान के लिए मतदाता विभिन्न दस्तावेज साथ ले जाकर तथा फार्म-ए भरकर मतदान कर सकते हैं, यह पूरी तरह भ्रामक है। आज मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा ली गई ट्रेनिंग में स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूची में नाम होने पर ही मतदान का अधिकार मिलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनिष सिकरवार ने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची नहीं पहुँची है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा पहले से बताए गए फ़ोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लेकर मतदान कर सकता है।