scriptपीएससी की तारीख आते ही टूट पड़े युवा, हर दिन हो रहे इतने रिकॉर्डतोड़ रजिस्ट्रेशन | mppsc : every day about 300 registration by youngsters | Patrika News

पीएससी की तारीख आते ही टूट पड़े युवा, हर दिन हो रहे इतने रिकॉर्डतोड़ रजिस्ट्रेशन

locationइंदौरPublished: Dec 09, 2019 04:20:32 pm

21 दिन में ही छह हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए
इस बार राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए भी पंजीयन अनिवार्य

पीएससी की तारीख आते ही टूट पड़े युवा, हर दिन हो रहे इतने रिकॉर्डतोड़ रजिस्ट्रेशन

पीएससी की तारीख आते ही टूट पड़े युवा, हर दिन हो रहे इतने रिकॉर्डतोड़ रजिस्ट्रेशन

इंदौर. पीएससी की तारीख घोषित होते ही बेरोजगारी का पंजीयन करवाने के लिए आवेदक टूट से पड़े। 21 दिन में ही छह हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए यानी हर दिन तीन सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि पीएससी की तारीख घोषित होने के पहले पूरे साल में औसतन 33 रजिस्ट्रेशन प्रतिदिन के हिसाब से हुए।
पीएससी ने इस बार राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए भी रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य कर दिया। चाहे वह मध्य प्रदेश का निवासी हो या प्रदेश के बाहर का आवेदक, यदि उसके पास रोजगार कार्यालय का पंजीयन न हुआ तो वह पीएससी का फॉर्म ही नहीं भर सकता। इसके चलते पीएससी की तारीख घोषित होते ही रोजगार विभाग के पोर्टल पर पंजीयन में काफी तेजी आई। 14 नवंबर के पहले जो पंजीयन 33 प्रतिदिन के हिसाब से थे, 14 दिसंबर के बाद तकरीबन 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई और 303 पंजीयन प्रतिदिन होने लगे।
पीएससी की तारीख आते ही टूट पड़े युवा, हर दिन हो रहे इतने रिकॉर्डतोड़ रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन होता है सबकुछ

जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन ऑनलाइन होता है। 14 नवंबर के बाद रजिस्ट्रेशन में अचानक तेजी आने के बाद विभाग का पोर्टल कई बार दिक्कतें देने लगा है। कुछ डाटा की इंट्री में गड़बड़ हो रही है और रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही। हालांकि रोजगार कार्यालय की हेल्पडेस्क से आवेदकों की पूरी मदद की जा रही है और जो रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते, वे जब फोन लगाते तो उन्हें यहां बुलाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई जाती या करवाकर दिया जाता है।
इस तरह बढ़े

जिला रोजगार कार्यालय के प्रभारी उप-संचालक ने बताया कि 1 जनवरी से 6 दिसंबर तक कुल 17490 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन की संख्या 6982 है। यानी 13 नवंबर तक के कुल रजिस्ट्रेशन देखे जाएं तो वे 10508 ही हैं। पीएससी का फॉर्म भरने का आज यानी 9 दिसंबर अंतिम दिन है। तब तक करीब 20 हजार रजिस्ट्रेशन तक संख्या पहुंच सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो