scriptएमपीपीएससी ने स्थगित कर दीं दो अहम परीक्षाएं | MPPSC postponed two important exams | Patrika News

एमपीपीएससी ने स्थगित कर दीं दो अहम परीक्षाएं

locationइंदौरPublished: Nov 23, 2021 02:10:06 pm

Submitted by:

deepak deewan

दो महत्वपूर्ण आनलाइन परीक्षाएं स्थगित हुईं

mppsc_exam.png

इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग— एमपीपीएससी ने दिसंबर में होनेवाली दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. अभी ये एग्जाम ऑनलाइन होने वाली थी, लेकिन अब ये ऑफलाइन होगी। नई तारीख बाद मेें घोषित की जाएगी। अब ये परीक्षाएं ओएमआर शीट प्रणाली से कराई जाएंगी. हालांकि इन एग्जाम की अभ्यर्थी काफी वक्त से तैयारी कर रहे थे।

जो दो महत्वपूर्ण आनलाइन परीक्षाएं स्थगित हुईं हैं उनमेें सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एडीपीओ परीक्षा और उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी भर्ती परीक्षा शामिल हैं. जिला लोक अभियोजन अधिकारी के 92 पदों के लिए 7 जून को आवेदन बुलाए गए थे. पिछले सप्ताह ही कुछ और पद शामिल करते हुए 5 दिसंबर को परीक्षा रखी गई थी. अब परीक्षा स्थगित की है.

Must Read- सीएम शिवराजसिंह के संबंध में लिखी गलत बात, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

हाल ही में शुद्धि पत्र में पूर्व विज्ञापित पदों की संख्या को बढ़ाकर 92 से बढ़ाकर 184 की गई थी। इसके साथ ही 19 दिसंबर को होने वाली उप पुलिस अधीक्षक की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. दोनों परीक्षाएं अब आनलाइन की जगह आफलाइन होंगी. मप्र लोक सेवा आयोग की पहले भी कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85rr2c
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो