scriptविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन, भर्ती में अनियमितता का लगाया आरोप | Alleged irregularities detected in recruitment | Patrika News

विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन, भर्ती में अनियमितता का लगाया आरोप

locationइंदौरPublished: Feb 22, 2017 07:09:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोडारायसिंह. लक्ष्मीपुरा धाकड़ान में पंचायत सहायकों की भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार को अभ्यर्थियों व ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला लगाकर प्रदर्शन किया। नोडल प्रभारी व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लोगों को समझाकर ताला खुलवाया।

tonk

टोडारायसिंह. लक्ष्मीपुरा धाकड़ान में पंचायत सहायकों की भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार को अभ्यर्थियों व ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला लगाकर प्रदर्शन किया।

टोडारायसिंह. लक्ष्मीपुरा धाकड़ान में पंचायत सहायकों की भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार को अभ्यर्थियों व ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला लगाकर प्रदर्शन किया। नोडल प्रभारी व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लोगों को समझाकर ताला खुलवाया।
 उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को ग्राम पंचायतों में सहायकों की भर्ती प्रक्रिया की गईथी। इसमें करीब तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक व चयन समिति ने अनिमितता बरतते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन नहीं किया।
 इधर सूचना पर नोडल प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल रऊफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घटे ताला लगा रहा। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें चयन भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर जांच कराने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो