scriptनामांकन का मुहूर्त : 23 से 29 के बीच सिर्फ इन दो दिनों में विशेष योग, बाकी दिन सितारे नहीं दे रहे साथ | muhurt for nomination of election between 23 to 29 april | Patrika News

नामांकन का मुहूर्त : 23 से 29 के बीच सिर्फ इन दो दिनों में विशेष योग, बाकी दिन सितारे नहीं दे रहे साथ

locationइंदौरPublished: Apr 23, 2019 12:47:50 pm

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी विशेष योग में चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं।

nomination

नामांकन का मुहूर्त : 23 से 29 के बीच सिर्फ इन दो दिनों में विशेष योग, बाकी दिन सितारे नहीं दे रहे साथ

इंदौर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी विशेष योग में नामांकन भर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 24 व 26 अप्रैल दो ऐसे दिन हैं, जिसमें विशेष योग व चौघडिय़ा में नामांकन भरना अनुकूल हो सकता है। नामांकन के अंतिम दिन 29 अप्रैल को भद्रा होने से इस दिन नामांकन जमा नहीं करना ठीक होगा। आखिरी समय का इंतजार करने से बचना बेहतर है।
19 मई को होने वाले मतदान को लेकर 29 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म जमा होंगे। दोनों प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी अपने ज्योतिषियों के संपर्क में हैं और विशेष योग व मुहूर्त में नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। ज्योतिषी पं. गुलशन अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो हर दिन व समय अच्छा होता है, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार अगर शुभ दिन व शुभ समय देखकर कार्य किए जाए तो सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली भी काफी प्रभाव डालती है और उसके मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं।
23 अप्रैल : उदयकाल में अंगारकी चतुर्थी का योग बन रहा है, जो सफलता दिलाने में मददगार हो सकता है। साथ ही इस दिन स्थानीय जय योग भी बन रहा है, जो सूर्योदय से सुबह 11.04 बजे तक रहेगा। इस दिन शुभ समय सुबह 9.12 से 10.47 तक चर, 10.48 से दोपहर 12.22 बजे तक लाभ व दोपहर 12.23 से 1.58 बजे तक अमृत का चौघडिय़ा रहेगा, जो शुभ रहेगा। परिणाम अनुकूल मिल सकते हैं।
24 अप्रैल : चुनाव नामांकन के लिहाज से यह दिन सबसे खास है। इस दिन बुधवार है यानी प्रथम पूज्य गणेशजी का दिन। इसके साथ ही दुर्लभ संधिकार योग भी बन रहा है, जो सुबह 11.32 से सूर्यास्त तक रहेगा। इस दिन शुभ समय सुबह 10.47 से दोपहर 12.22 बजे तक शुभ, दोपहर 3.33 से 5.08 बजे तक चर का चौघडिय़ा रहेगा। इस दिन सुबह 11.56 से 12.46 बजे तक का समय का त्याग करना उचित होगा।
25 अप्रैल : दोपहर 12.47 बजे तक भद्रा रहनेे से इस समय नामांकन भरने की प्रक्रिया का त्याग करना उचित रहेगा। यह समय ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से उतना अनुकूल नहीं है। बावजूद इसके अगर इस दिन नामांकन भरना जरूरी हो तो सुबह 10.46 से दोपहर 12.22 बजे तक चर के चौघडिय़ा और अभिजित मुहूर्त में भरा जा सकता है। इस स्थिति में भी नामांकन परेशानी का कारण नहीं बनेगा।
26 अप्रैल : चुनाव में जीत के लिए नामांकन भरने के लिए यह दिन भी सबसे खास रहेगा। इस दिन भले ही दिन के समय स्थानीय व सर्वार्थसिद्धि योग नहीं मिल रहा हो, लेकिन उस दिन योग होने से दिन का महत्व को बढ़ा देता है। शुभ समय सुबह 9.10 से 10.46 बजे तक अमृत चौघडिय़ा, दोपहर 12.22 से 1.57 बजे तक शुभ का चौघडिय़ा रहेगा। नामांकन के लिए मध्याह्न का समय सबसे खास रहेगा।
27 अप्रैल: नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है। किन्तु इस दिन अवकाश होने की वजह से नामांकन नहीं भरे जाएंगे। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग व यायीजय योग का संयोग पूरे दिवस पर्यन्त मिल रहा है।
28 अप्रैल : रविवार होने से अवकाश रहेगा। नामांकन फॉर्म जमा नहीं होंगे।

29 अप्रैल : सोमवार नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। इस दिन सुबह 8.49 से रात 10.04 बजे तक भद्रा होगी। इस दिन कोई शुभ संयोग भी नहीं बन रहा। अत: नामांकन के लिए आखिरी दिन का त्याग करना उचित होगा। किसी कारण से मजबूरी हो और नामांकन भरना हो तो शुभ समय सुबह 9.09 से 10.45 बजे तक अमृत का चौघडिय़ा रहेगा। दोपहर 1.57 से 3.34 बजे तक चर का चौघडिय़ा रहेगा, दोपहर 3.35 से 5.10 बजे तक लाभ का चौघडिय़ा रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो