scriptमच्छर मारने निकला नगर निगम | Municipal corporation kill mosquitoes | Patrika News

मच्छर मारने निकला नगर निगम

locationइंदौरPublished: Nov 06, 2018 11:03:55 am

Submitted by:

Uttam Rathore

डेंगू और मलेरिया से लोगों को बचाने की कवायद, निगम ने धुआं छोड़ा, दवा छिड़काव कर मारे मच्छर

Smoke foging machine

मच्छर मारने निकला नगर निगम

इंदौर.
शहर में संक्रामक रोगों के साथ डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम व लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने मच्छर मारने का अभियान चलाया। इसके तहत जहां फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ा गया, वहीं ट्रैक्टर के जरिए दवाई का छिड़काव किया गया।
निगम अमले द्वारा केंद्रीय जेल आवासीय परिसर, संपूर्ण जेल रोड, एमजी रोड, खजराना क्षेत्र, सराफा, कपड़ा मार्केट, सांठा बाजार, एमजी रोड, सुभाष मार्ग, तंबोली बाखल, इतवारिया बाजार, किला मैदान, मरीमाता, सदर बाजार, भोई मोहल्ला, मालवा मिल, पाटनीपुरा, भमौरी, रसोमा लेबोरेटरी, जंजीरवाला चौराहा, 56 दुकान क्षेत्र, ओल्ड पलासिया, कुम्हारखाड़ी, बाणगंगा, कुशवाह नगर, जगदीश नगर, नंदबाग, सुंदर नगर, सिलावटपुरा, सेठी नगर, बालदा कॉलोनी, महूनाका, अर्जुनपुरा, सेठी नगर, जोशी मोहल्ला, बारह भाई की चाल, कर्बला पुल क्षेत्र, लाड़काना नगर, गुरु नानक कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में धुआं छोडऩे के साथ ही कृष्णपुरा पुल के दोनों साइड पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
इधर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि शहर की कॉलोनियों और बस्तियों में सघन बसाहट है। छोटी-छोटी गलियां हैं वहां पर फॉगिंग मशीन नहीं जाने के कारण मच्छर व कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव नहीं हो पाता था। अब निगम के पास ट्रैक्टर वाली छह फॉगिंग मशीन कार्य कर रही है, जिससे मच्छरों के रोकथाम व कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का कार्य गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही धुआं छोडऩे वाली मशीनें भी चलाई जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो