शहर के 85 वार्डों में कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके बाद से कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है, क्योंकि वार्ड से दावेदारी करने के बावजूद नेताओं के नाम कट गए हैं। जिनको टिकट नहीं मिला है, उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए बगावत का झंडा उठा लिया है। प्रत्याशियों के चयन के बाद नाराज हुए और बगावत करने वाले कांग्रेस नेताओं की वजह से चुनाव में होने वाले डैमेज कंट्रोल को लेकर आज सुबह इंदौर शहर कमेटी ने विधानसभावार डैमेज कंट्रोल समिति की गठन किया है।
शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर यह समिति बनाई है ताकि चुनाव में बागियों की वजह से पार्टी को नुकसान न हो। कांग्रेस ने जो समिति घोषित की है, उसमें विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेताओं और युवाओं के साथ उन कांग्रेसियों को भी शामिल किया है जो कि अलग-अलग वार्ड से पार्षद का टिकट मांग रहे थे।
भविष्य में देंगे और मौके इधर, अध्यक्ष बाकलीवाल और प्रवक्ता अमित चौरसिया का कहना है कि कांग्रेस के नेता 85 वार्डों में लगातार जनता की आवाज बनकर भाजपा के कुशासन से लड़ते हुए जनसेवा करते आ रहे हैं। कुछ साथी चुनाव लडऩे की इच्छा भी रखते हैं, परंतु सभी जानते हैं कि चुनाव में किसी एक साथी को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पार्टी से उम्मीदवार नहीं बन पाए साथियों को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। कांग्रेस संगठन उनके साथ है और भविष्य में उन्हें आगे कई मौके मिलेंगे। चुनाव में उम्मीदवार तो हमेशा एक साथी होता है, लेकिन चुनाव प्रत्येक कार्यकर्ता लड़ता है और जीतता है, इसलिए टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाने के लिए आज विधानसभावार डैमेज कंट्रोल समिति बनाकर घोषित की गई है। समिति नाराज नेताओं को समझाने के साथ महापौर और पार्षद प्रत्याशियों में समन्वय बैठाएगी। बाकलीवाल ने नाराज और बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव लडऩा है। यह लड़ाई भाजपा के जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। हम जनता के साथ मिलकर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
इनको सौंपी जिम्मेदारी एक नंबर विधानसभा : पं. कृपाशंकर शुक्ला, केके यादव, दीपू यादव, प्रेम खड़ायता, अनिल शुक्ला, मनजीत टुटेजा, सुषमा यादव, मोंटू तिवारी। दो नंबर विधानसभा : राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, शेखर पटेल, राजू भदौरिया, फूलसिंह कुवाल, शशि हाड़ा।
तीन नंबर विधानसभा : अश्विन जोशी, पिंटू जोशी, अनिल यादव, अरविंद बागड़ी, सरवर खान, मनीषा शिरोढक़र, अभिनंदन शर्मा ( टंटू )। चार नंबर विधानसभा : सुरजीत चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री, सुरेश मिंडा, चंदू अग्रवाल, अरविंद जोशी, जया तिवारी, भारती टांक और सर्वेश तिवारी।
पांच नंबर विधानसभा : सत्यनारायण पटेल, रमेश यादव उस्ताद, रघु परमार, शेख अलीम, अमन बजाज, स्वप्निल कोठारी, शशि यादव और साधना भंडारी। राऊ विधानसभा : जीतू पटवारी, जय हार्डिया, भरत पटवारी, जीतू शर्मा।