scriptदेश के बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी, इंदौर फिर नंबर-1, जानिए अपने शहर की रैंकिंग | Municipal Performance Index centre govt issued ease of living index | Patrika News

देश के बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी, इंदौर फिर नंबर-1, जानिए अपने शहर की रैंकिंग

locationइंदौरPublished: Mar 04, 2021 02:53:50 pm

Submitted by:

Manish Gite

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की सूची…।

indore-1.jpg

 

इंदौर। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की रैंकिंग जारी कर दी। देश के सबसे बेस्ट शहरों में टॉप-10 में इंदौर ने भी जगह बनाई है। वहीं इंदौर नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में देश में पहले नंबर पर आ गया है, जबकि भोपाल ने भी तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

 

देश में लगातार चार बार से स्वच्छता में नंबर-1 रहने वाला इंदौर का नगर निगम ( Municipal Performance Index 2020 ) का काम की जमकर सराहना हो रही है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नंबर-वन हो गया है। इसके साथ ही सरल जीवन सूचकांक में भी इंदौर देश के टॉप-10 रहने लायक शहरों में शामिल हुआ है।

 

मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस सूची की घोषणा से पहले इंदौर की जमकर सराहना की और यहां सूखे नाले में हुए क्रिकेट, दंगल और शादी समारोह के बारे में लोगों को बताया। इसी कार्यक्रम में दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, संभाग के आयुक्त डॉ. पवन शर्मा समेत कई अफसर एसआइसीटीएसल आफिस परिसर के स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर में मौजूद रहकर इस कार्यक्रम में लाइव जुड़े थे। सांसद शंकर लालवानी ने इस मौके पर कहा कि इंदौर चार वर्षों से स्वच्छता में नंबर एक पर है। इसके पीछे जनता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी हैं। मुख्यमंत्री ‘सपनों के शहर’ को हमेशा आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

 

क्यों नंबर-वन रहता है इंदौर

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने बताया कि इंदौर में जब 3आर कॉन्फ्रेंस हुई थी, उस वक्त जापान के एक मंत्री आए थे। मैंने उनसे पूछा था कि आपने एक दिन पहले आकर इंदौर में क्या देखा, तो वे बोले- मैं इंदौर में कचरा खोजने के लिए घूमा। पुरी ने कहा कि यह इंदौर का इकोसिस्टम में है, इसलिए हमेशा नंबर वन आता है। इसके लिए इंदौर शहर को बधाई, जब लोग मुझसे पूछते हैं कि इंदौर ही नंबर वन क्यों आता है। तो मैंने कहा कि इसके लिए एक अच्छा सीएम चाहिए, एक अच्छा मेयर, कमिश्नर और एक अच्छा जनप्रतिनिधि चाहिए, तभी शहर नंबर वन बनता है। इंदौर में सबकुछ है। लोग नंबर-वन बनाते हैं।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप-10 शहर

शहर

स्कोर
बेंगलुरू

66.70
पुणे66.27
अहमदाबाद64.87
चेन्नई62.61
सूरत61.73
नवी मुंबई61.60
कोयम्बटूर59.72
वडोदरा59.24
इंदौर58.58
ग्रेटर मुंबई58.23
नगर निगम परफार्मेंस

शहर स्कोर
इंदौर66.08
सूरत60.92
भोपाल59.04
पिंपरी-चिंचवड59.00
पुणे58.79
अहमदाबाद57.60
रायपुर54.98
मुंबई54.36
विशाखापट्‌टनम52.77
वडोदरा52.68

ट्रेंडिंग वीडियो