scriptmurder of 12th student by 11th student father cry | मजबूर पिता का दर्द - छोटी सी बात पर छीन लिया मेरा होशियार बेटा, मां खाने पर इंतजार करती रह गई... | Patrika News

मजबूर पिता का दर्द - छोटी सी बात पर छीन लिया मेरा होशियार बेटा, मां खाने पर इंतजार करती रह गई...

locationइंदौरPublished: Jul 30, 2023 01:44:57 am

  • स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुई चाकू मारकर छात्र की हत्या के बाद गमगीन हुआ परिवार
  • मां से कहा था- 100 में से 100 नंबर लाकर सीएम से 25 हजार रुपए लूंगा..
  • पिता ने लगाई न्याय गुहार, आरोपी को मिले सख्त सजा

मजबूर पिता का दर्द - छोटी सी बात पर छीन लिया मेरा होशियार बेटा, मां खाने पर इंतजार करती रह गई...
मजबूर पिता का दर्द - छोटी सी बात पर छीन लिया मेरा होशियार बेटा, मां खाने पर इंतजार करती रह गई...
इंदौर. हमारे घर का सबसे छोटा और जिम्मेदार बेटा छोटी सी शिकायत के कारण काल के गाल में समा गया। मुझे लकवे का दो बार अटैक आ चुका है। समर्थ अपने बड़े भाई सार्थक के साथ मिलकर व्यापार में हाथ बंटाता था। वह पढ़ने में जितना होशियार था उतना ही परिवार के प्रति जवाबदार भी था। सार्थक का सपना था कि छोटे भाई को डॉक्टर बनाएगा, लेकिन शुक्रवार को स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटा। मां उसके पसंद का खाना बनाकर इंतजार ही करती रह गई।यह दर्द उस पिता का है, जिसने शुक्रवार को अपने बेटे को खो दिया है। दरअसल तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहा के पास स्वामी विवेकानंद स्कूल में सिगरेट पीने की शिकायत पर 11वीं के नाबालिग छात्र ने 12वीं के छात्र समर्थ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.