scriptNag | आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी | Patrika News

आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी

locationइंदौरPublished: Feb 28, 2023 11:17:51 am

Submitted by:

Anil Phanse

निगम अफसरों को घेरने की पूरी तैयारी, मंजूरी के लिए रखे जाएंगे 98 प्रस्ताव

आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी
आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी
इंदौर। नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद हॉल में आज दोपहर १२.३० बजे से मेयर.इन.कौंसिल ;एमआइसीद्ध की बैठक शुरू होगीए जो कि हंगामेदार हो सकती है। बैठक में मंजूरी के लिए विभागवार 98 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है जिस पर एमआइसी मेंबर ज्यादा हंगामा कर सकें। बावजूद इसके आपसी खींचतान के चलते निगम अफसरों को घेरने की पूरी तैयारी है। इसको लेकर कल महापौर सचिवालय पर बैठक भी हो गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.