scriptBreaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO | nagar nigam destroy illegal colony made by congress leader | Patrika News

Breaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO

locationइंदौरPublished: Dec 13, 2019 02:03:56 pm

कॉलोनी में प्लाटों का क्रय-विक्रय जारी था
सीएम कमल नाथ ने दिए हैं निर्देश

Breaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO

Breaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO

इंदौर. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए खजराना क्षेत्र के एमआर 9 पर 10 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कालोनी के सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए। रिंग रोड स्थित वेलोसिटी टॉकीज के पास कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बताया जाता है कि खजराना के कांग्रेस नेता अफसर पटेल ने उक्त कॉलोनी को विकसित किया था। कॉलोनी में प्लाटों का क्रय-विक्रय जारी था। उक्त कॉलोनी की कुछ जमीन प्रस्तावित एमआर 9 में आती है, जबकि कुछ भाग सीलिंग की भूमि है। सीलिंग की जमीन पर शेड भी बना रखे थे।
Breaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO
अवैध सड़क निर्माण शुरू हो गया था

उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस कॉलोनी में अवैध रूप से सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। साथ ही निर्माणाधीन मकान भी हमने हटाए हैं। कुल कितनी जमीन है इसकी तो पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हमारे साथ पटवारी और तहसीलदार है। उन्होंने जमीन चिन्हित की है।
Breaking : इंदौर में कांग्रेस नेता की अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, देखें VIDEO
सीएम कमल नाथ ने दिए हैं निर्देश

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। पिछले दिनों जीतू सोनी के भी अवैध साम्राज्य को ढहा दिया था। इसके बाद सीएम ने भोपाल में बैठक बुलाई और सभी माफियाओं पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो