scriptNagar NIgam News | विकास की बाट जोह रहे 29 गांव | Patrika News

विकास की बाट जोह रहे 29 गांव

locationइंदौरPublished: Feb 23, 2023 11:08:54 am

Submitted by:

Anil Phanse

नौ दिन चले अढ़ाई कोस : न कमेटी में संशोधन, न ही बनी कोई कार्ययोजना

विकास की बाट जोह रहे 29 गांव
विकास की बाट जोह रहे 29 गांव
उत्तम राठौर । इंदौर।
नौ दिन चले अढ़ाई कोस... कुछ ऐसे हाल नगर निगम शहरी सीमा में आए 29 गांवों के हो रहे हैं। वे विकास कार्यों को तरस रहे हैं। आज से ढाई महीने पहले हुई निगम परिषद की बैठक में इनके विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे, जो फेल हो गए। चार माह पहले यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए बनाई गई कमेटी में न तो संशोधन हुआ और न ही अभी तक कोई कार्ययोजना बनी है। इससे स्थानीय पार्षद और रहवासी परेशान हैं। इस ओर न तो महापौर ध्यान दे रहे हैं और न ही निगम अफसर कोई रुचि ले रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.