scriptअंसल टाऊनशिप ने जलाया कचरा, नगर निगम ने ठोंका एक लाख रुपए का जुर्माना | nagar nigam spot fine of one lakh rupees on ansal township indore | Patrika News

अंसल टाऊनशिप ने जलाया कचरा, नगर निगम ने ठोंका एक लाख रुपए का जुर्माना

locationइंदौरPublished: Nov 21, 2019 01:50:51 pm

जोन पर खड़े कर लिए थे टैंकर और ट्रैक्टर

अंसल टाऊनशिप ने जलाया कचरा, नगर निगम ने ठोंका एक लाख रुपए का जुर्माना

अंसल टाऊनशिप ने जलाया कचरा, नगर निगम ने ठोंका एक लाख रुपए का जुर्माना

इंदौर. शहर में स्थित अंसल टाउनशिप में रात के समय सूखा कचरा, मेडिकल कचरा और गार्डन कचरा में आग लगा दी गई थी। इसकी सूचना रहवासियो ने मय फोटो नगर निगम को शिकायत कर दी। इसके बाद विजय नगर जोन के अधिकारी को इसकी जांच करने के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने वहां जाकर लोगों से बात की तो जानकारी मिली कि 18 नवंबर को 9 बजे रात में आग लगाई गई थी जो दूसरे दिन सुबह तक जल रही थी।
अंसल टाऊनशिप ने जलाया कचरा, नगर निगम ने ठोंका एक लाख रुपए का जुर्माना
जोन पर खड़े कर लिए टै्रक्टर और टैंकर

कचरे के रूप में तब भी वहां मेडिकल वेस्ट, सूखा और गार्डन कचरा भारी मात्रा में पड़ा था। यहां के मैनेजमेंट की जिम्मेदार एजेंसी जिओ कनेक्ट लिमिटेड के स्टेट मैनेजर हकीमुद्दीन को अंसल टाउनशिप में बुलाया गया, लेकिन वह बाहर होने की बात करते रहे। इसके बाद टीम ने तब यहां से ट्रैक्टर और टैंकर जब्त कर जोन पर खड़े कर दिए। गुरुवार को एक लाख रुपए का स्पॉट फाइन चेक के माध्यम से वसूलने के बाद टै्रक्टर और टैंकर छोड़ दिए। प्रभारी आयुक्त रजनीश कसेरा के मुताबिक सफाई को लेकर पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं। इस तरह कचरा जलाने पर प्रतिबंध है, इसलिए हमने कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो