स्मार्ट सिटी कंपनी नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर पानी और ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। इसके लिए रोड को कल से बंद कर दिया गया है। इस कारण जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का दम निकल रहा और शाम के समय लंबा जाम अलग लग रहा है। वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जवाहर मार्ग से लगी संकरी गलियों में से होकर गुजर रहे वाहन गुत्थमगुत्था अलग हो रहे हैं। नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर चल रहे काम को पूरा होने में अभी 8 दिन लगेंगे। इसके चलते रोड बंद रहेगा।
स्मार्ट सिटी कंपनी नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर पानी और ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। इसके लिए रोड को कल से बंद कर दिया गया है। इस कारण जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का दम निकल रहा और शाम के समय लंबा जाम अलग लग रहा है। वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जवाहर मार्ग से लगी संकरी गलियों में से होकर गुजर रहे वाहन गुत्थमगुत्था अलग हो रहे हैं। नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर चल रहे काम को पूरा होने में अभी 8 दिन लगेंगे। इसके चलते रोड बंद रहेगा।