इंदौर

महू के पास फूटी नर्मदा लाइन, रहेगी पानी की किल्लत

36 टंकियां नहीं भर पाएंगी
 

इंदौरMay 20, 2019 / 10:44 am

रीना शर्मा

महू के पास फूटी नर्मदा लाइन, रहेगी पानी की किल्लत

इंदौर. गर्मियों के बीच रविवार को जलूद से इंदौर तक नर्मदा का पानी लाने वाली नर्मदा तृतीय चरण की 1700 एमएम की लाइन फूट गई। नर्मदा का लाखों लीटर पानी बह गया। नर्मदा लाइन के फटने के बाद जमीन में से लगभग 20 फीट ऊपर तक पानी बड़े फव्वारे की शक्ल में बाहर आता रहा। घंटों तक यहां बहे नर्मदा के पानी के कारण आसपास बड़ी संख्या में जल जमाव हो गया। लाइन फटने के कारण तृतीय चरण की लाइन को जलूद से बंद करना पड़ा। इसके कारण
सोमवार को शहर में जलसंकट रहेगा।

महू में इंदौर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही नर्मदा लाइन सुबह 7.30 बजे के लगभग फट गई। जिसके बाद सुबह 9 बजे के बाद तक इसमें से पानी बहता रहा। वहीं बाद में नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों ने सीधे जलूद से ही 350 एमएलडी पानी इंदौर भेजने वाले पंपों को बंद किया। तब कहीं जाकर पानी का बहाव बंद हुआ। पंपों के बंद होने के कारण
तृतीय चरण का पानी इंदौर आना बंद हो गया।

नगर निगम के अधीक्षण यंत्री हरभजनसिंह के मुताबिक नर्मदा तृतीय चरण की इस लाइन से दूसरी लाइन को जोडऩे के समय पहले ज्वाइंट किया गया था। इतनी बड़ी लाइन को ज्वाइंट करने के पहले उसे पाइप के अंदर और बाहर दोनों और से वेल्डिंग किया जाता है। इस दौरान पाइप के अंदर से वेल्डिंग करने के लिए कर्मचारी को अंदर भेजा जाता है, उसके निकलने की जगह पर एक ओर छोटा छेद किया जाता है, इसे मोटी प्लेट की वेल्डिंग कर बंद कर दिया जाता है। पाइप लाइन में प्रेशर के चलते ये प्लेट उखड़ गई जिससे पानी बाहर बहता रहा। पानी बंद करने के बाद लाइन को सुधारने का काम शुरू किया गया था। लेकिन शाम तक यहां भरे पानी को बाहर नहीं निकाला जा सका।
देर शाम पानी खाली होने के बाद लाइन के उस हिस्से में जहां प्लेट लगी थी वहां भी पाइप को वेल्ंिडग कर बंद करने का काम शुरू कर दिया गया है। देर रात तक ये पाइप बंद करने का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पंपों को शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि देर रात को 3 बजे तक पानी इंदौर आ जाएगा लेकिन सप्लाय के समय तक टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी। इसके चलते सोमवार को टंकियों से सप्लाय की जगह डायरेक्ट सप्लाय कर पानी दिया जाएगा।
इन इलाकों में सप्लाय होगा प्रभावित

अंबिकापुरी, महालक्ष्मी नगर, साईंकृपा, खजराना, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, सूखलिया, स्नेह नगर, खातीवाला टैंक, एमवायएच, नगीन नगर, उर्दू स्कूल, कृषि नगर, आंबेडकर नगर, रेडियो कालोनी, बजरंग नगर, नंदानगर, स्कीम 54, स्कीम 74, स्कीम 114, स्कीम 78, स्कीम 140, स्कीम 136, वीणा नगर, बर्फानी धाम नहीं भर पाएंगी। इसके साथ ही बिलावली, भंवरकुआ, गाड़ी अड्डा, हवा बंगला, चंदन नगर, प्रगति नगर, विदुर नगर, आंबेडकर नगर व कृषि नगर से भी सप्लाय प्रभावित होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.