scriptदीपोत्सव पर चाइनीज माल का दबदबा | The dominance of Chinese goods Deepotsv | Patrika News

दीपोत्सव पर चाइनीज माल का दबदबा

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2015 11:03:00 am

Submitted by:

Hem Sharma

  दीपावली पर बाजार में चाइनीज माल का दबदबा है व देशी उत्पादों की बिक्री
नाममात्र रह गई है। फूल-माला से लेकर दीपक तक चाइनीज आने लगे हैं। इनकी
उम्र भले ही ज्यादा नहीं होती हो, लेकिन कीमत देशी उत्पादों की तुलना में
कम होती है।

दीपावली पर बाजार में चाइनीज माल का दबदबा है व देशी उत्पादों की बिक्री नाममात्र रह गई है। फूल-माला से लेकर दीपक तक चाइनीज आने लगे हैं।

 इनकी उम्र भले ही ज्यादा नहीं होती हो, लेकिन कीमत देशी उत्पादों की तुलना में कम होती है।

चाइनीज उत्पाद विक्रेता सम्पत कुमार सोनगरा ने बताया कि करीब एक दशक पूर्व तक इलेक्ट्रिक की दुकानों पर बल्बों की फूल-मालाओं की मांग ज्यादा रहती थी, लेकिन चाइनीज उत्पादों के दस्तक देने के बाद देशी उत्पादों की पूछ ही खत्म हो गई। वर्तमान में डबल लाइट, घूमने वाली लाइटें, ङ्क्षसगल एलईडी, लाइट वाले दीपक तथा राउण्ड फ्लावर की मांग बढ़ गई है। इनकी कीमत 20 रुपए से 3 सौ रुपए रहती है।

सजावट के लिए बुकिंग बंद सी टैंट व्यापारी श्याम अग्रवाल के अनुसार चाइनीज उत्पादों की पहुंच आमजन तक होने के बाद दीपावली पर सजावट के लिए बुकिंग बंद सी हो गई है।

 पहले कपड़े और तारों की फूल-मालाओं की मांग दीपावली से कुछ दिन पहले ही होने लगती थी। ऐसे में इससे जुड़े कामगारोंं ने भी अब काम बदल लिया है।

करोड़ों का कारोबार
साज-सज्जा उत्पाद विक्रेता मुकेश कुमार के अनुसार अकेले दीपावली पर करोड़ों की बिक्री हो जाती है।

 एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष बीकानेर में चाइनीज उत्पादों की बिक्री 60 लाख से एक करोड़ रुपए से अधिक रहेगी। बिक्री का ग्राफ हर साल बढ़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो