scriptइंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5 से | National Lata Mangeshkar Samman ceremony in Indore from 5 February | Patrika News

इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5 से

locationइंदौरPublished: Jan 30, 2020 01:33:53 am

Submitted by:

shatrughan gupta

पाश्र्व गायिका सुमन कल्याणपुर तथा संगीत निदेशक कुलदीपसिंह होंगे अलंकृत।

इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5 से

इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5 से

इंदौर. सरकार द्वारा स्थापित गीत-संगीत के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाला राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह ५-६ फरवरी को इंदौर में होगा। ख्यात पाश्र्व गायिका सुमन कल्याणपुर व संगीतकार कुलदीपसिंह को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता भी होगी। इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया
बुधवार को संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक में बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। ५ को राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन दोनों कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मोनाली ठाकुर की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर मंच व्यवस्था, साउंड, पार्किंग, बैठक, फायर ब्रिगेड एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।
सुगम संगीत प्रतियोगिता में विजेता कलाकार हिस्सा लेंगे
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया, राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में संभागस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में विजेता कलाकार हिस्सा लेंगे। इसमें विजेता कलाकार दूसरे दिन मुख्य समारोह में प्रस्तुति दे सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो