scriptराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के रिजल्ट घोषित, एलन इंस्टीट्यूट की अविरिशु बनी एमपी की टॉपर | National Talent Search Examination 2020-21 ALLEN Indore news | Patrika News

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के रिजल्ट घोषित, एलन इंस्टीट्यूट की अविरिशु बनी एमपी की टॉपर

locationइंदौरPublished: Jul 08, 2021 08:49:35 pm

Submitted by:

Manish Gite

NTSE 2021: Stage 1 Exam result: इंदौर के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स का दबदबा…।

allen1.png

विदिशा की अनिका वर्मा, अविरिशु पेटवाल (बीच में),उज्जैन के नवनीत माथुर।

 

इन्दौर। मध्यप्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 के प्रथम चरण का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने बाजी मार ली। इन्दौर की अविरिशु पेटवाल मध्यप्रदेश की टॉपर बनीं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी (brajesh maheshwari) ने बताया कि इस परीक्षा में एलन इन्दौर की अविरिशु पेटवाल (सामान्य वर्ग) ने 192/196 अंक अर्जित कर स्टेट में टॉप किया है। वहीं एलन उज्जैन के नवनीत माथुर (सामान्य वर्ग) ने 188/196 अंक अर्जित कर उज्जैन में टॉप किया है। ऐसे ही विदिशा की अनिका वर्मा (सामान्य वर्ग) ने 186/196 अंक अर्जित कर सिटी टॉप किया।

avi-final1.jpg

143 स्टूडेंट्स का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

राष्ट्रीय प्रतीक्षा खोज परीक्षा ( (NTSE) ) के पहले स्टेज में सफल हुए इंदौर के 143 स्टूडेंट्स का परीक्षा के दूसरे चरण में चयन हुआ है। इनमें एलन इन्दौर के 111 विद्यार्थी शामिल हैं। इंदौर के 20 सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में एलन इंदौर के 18 विद्यार्थी शामिल हैं। इनके साथ ही उज्जैन से कुल 22 विद्यार्थियों का एनटीएसई-2 के लिए चयन हुआ, जिनमें से एलन उज्जैन के 11 विद्यार्थी हैं, साथ ही उज्जैन के 10 सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में एलन उज्जैन के 7 विद्यार्थी शामिल हैं जो कि मध्यप्रदेश के किसी भी एक संस्थान से सर्वाधिक चयन हैं।

anika-final1.jpg

एलन के छात्रों के सौ में से सौ अंक

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination) के परिणामों के बारे में बताते हुए पीएनसीएफ हेड विशाल केजरीवाल ने बताया कि परिणामों में मध्य प्रदेश के 551 विद्यार्थियों में सिर्फ 2 विद्यार्थियों ने सेट में 100/100 अंक अर्जित किए हैं, जो एलन (allen career institute) के ही विद्यार्थी हैं। सामान्य वर्ग का कट ऑफ 182 अंक रहा, ओबीसी वर्ग का कट ऑफ 166 अंक रहा, एससी वर्ग का कट ऑफ 146 अंक रहा, एसटी वर्ग का कट ऑफ 123 अंक एवं ईडब्लूएस वर्ग में कट ऑफ 124 रहा।

navneet--final1jpg.jpg

 

 

सेंटर हेड कमल शर्मा ने बताया कि एलन में आने वाले हर विद्यार्थी की नींव मज़बूत करने के लिए हर शिक्षक प्रतिबद्ध है। एलन के पीएनसीएफ विभाग में कक्षा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार अध्ययन सामग्री उनकी सफलता की महत्वपूर्ण सीढ़ी है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी प्रतिवर्ष सफलता के नए आयाम रच रहे हैं।

दूसरे चरण में चयनित होने वाले 2000 विद्यार्थियों को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से 12वीं कक्षा तक 1250 प्रतिमाह, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए 2000 छात्रवृत्ति दी जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो