scriptनवलखा चौराहे पर बाधक बन रहे धार्मिक स्थल हटाने के लिए हुआ निर्णय | navlakha square | Patrika News
इंदौर

नवलखा चौराहे पर बाधक बन रहे धार्मिक स्थल हटाने के लिए हुआ निर्णय

अन्य निर्माण भी हटाने की तैयारी

इंदौरNov 25, 2021 / 09:04 pm

नितेश पाल

imc

imc

इंदौर.नगर निगम द्वारा यातायात की सुगमता के लिए किए जा रहे शहर के प्रमुख चौराहों को विकसीत किया जा रहा है। इसी के चलते नवलखा चौराहे का विकास काम भी नगर निगम ने शुरू किया था। इस चौराहे के विकास के लिए यहां के अधिकांश बाधक निर्माण निगम ने हटा दिए थे, लेकिन धार्मिक स्थलों के साथ ही कुछ अन्य निर्माण भी थे जिन्हें हटाया जाना था। गुरूवार को इन्हें हटाने के लिए निर्णय हो गया।
नवलखा चौराहा के चारों ओर के लेफ्ट टर्न चौडे किए जा रहे हैं। यहां चले रहे कामों का निरीक्षण करने गुरूवार को निगमायुक्त पहुंची। इस दौरान यहां अभी तक किए कामों को देखने के साथ ही निगमायुक्त ने नवलखा चौराहे के संवाद नगर कि ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहे शौचालय व अन्य निर्माणों को हटाते हुए यहां का बचा काम जल्द पूूरा करने के लिए कहा। इसी चौराहे के अन्य लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहे धार्मिक स्थलों को लेकर भी आ रही दिक्कत को अफसरों ने निगमायुक्त के सामने रखा। जिसे लेकर निगमायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिए कि इन्हें स्थानांतरित करने के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए। और वहां पर इन्हें स्थानांतरित करने का काम तेजी से किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो