scriptरोड के लिए हंगामा और निगम जोनल अफसर का घेराव | ndore Municipal Corporation Update News | Patrika News

रोड के लिए हंगामा और निगम जोनल अफसर का घेराव

locationइंदौरPublished: Jul 18, 2018 11:51:59 am

Submitted by:

Uttam Rathore

शुभम पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने किया प्रदर्शन, ठेकेदार के काम बंद करने पर जताई नाराजगी

Indore Municipal Corporation

रोड के लिए हंगामा और निगम जोनल अफसर का घेराव

इंदौर.
रोड निर्माण को लेकर आज सुबह शुभम पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम के जोन पर पहुंचकर हंगामा किया और जोनल अफसर (जेडओ) का घेराव कर दिया। बारिश के चलते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया, जिससे घरों में पानी भरता है और सड़क पर कीचड़ फैल गया है। संगम नगर पानी की टंकी के नीचे बने निगम के जोन 4 महाराणा प्रताप पर आज सुबह 10 बजे शुभम पैलेस कॉलोनी के रहवासी पहुंचे, जो एक नंबर विधानसभा के वार्ड 13 में आती है। रोड निर्माण का का काम अधूरा होने और ठेकेदार के काम न करने के विरोध में हुआ। रहवासियों ने जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। जेडओ अवधेश जैन का घेराव भी किया। लोगों की मांग थी कि रोड का निर्माण जल्द किया जाए। बताया जा रहा है कि शुभम पैलेस में रोड निर्माण का काम निगम कर रहा है। ठेकेदार ने बारिश के चलते काम बंद कर दिया है। समस्या का निराकरण करने के लिए रहवासियों ने निगम के जिम्मेदारो से कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
शहर में आज फिर जलसंकट
नर्मदा लाइन में सुधार के लिए शट डाउन लेकर तीसरे चरण के पंप कल दोपहर 12 से शाम 7.30 बजे तक बंद किए गए। इससे पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की सात टंकियां खाली रह गर्इं और पांच क्षमता के हिसाब से नहीं भर पार्इं। तीसरे चरण के पंप बंद होने से शहर को 100 एमएलडी पानी नहीं मिल पाया। इस कारण राजमोहल्ला, सदर बाजार, महाराणा प्रताप, खातीवाला टैंक, अंबिकापुरी, स्कीम 54 और साईंकृपा पानी की टंकी नहीं भर पाई। इनसे जुड़ी कॉलोनियों में पानी सप्लाय न होने से लोगों को परेशानी हुई। सर्वसुविधा नगर, खजराना, भागीरथपुरा, रेडियो कॉलोनी और कृषि नगर की टंकियां क्षमता के हिसाब से नहीं भर पाईं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नर्मदा तीसरे चरण के पाइप को दूसरे चरण से जोडऩे के लिए मंगलवार को शट डाउन लिया गया। यह काम हो गया है, लेकिन कांक्रीट का ब्लॉक लगाना बाकी है। यह काम आज होगा। इसके पूरा होते ही तीनों चरण से पानी मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो