scriptCorona Lockdown : नेट डेटा खर्च बढ़ा, रिलायंस जियो के लगा रहे अतिरिक्त टॉवर | Net data expenditure increased, Jio is putting up additional towers | Patrika News

Corona Lockdown : नेट डेटा खर्च बढ़ा, रिलायंस जियो के लगा रहे अतिरिक्त टॉवर

locationइंदौरPublished: Apr 05, 2020 11:32:46 am

Submitted by:

Uttam Rathore

मालवा-निमाड़ में लगाए जा रहे 1400 टॉवर, लॉक डाउन में खपत में वृद्धि, पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने देना शुरू किए कनेक्शन

Corona Lockdown : नेट डेटा खर्च बढ़ा, रिलायंस जियो के लगा रहे अतिरिक्त टॉवर

Corona Lockdown : नेट डेटा खर्च बढ़ा, रिलायंस जियो के लगा रहे अतिरिक्त टॉवर

उत्तम राठौर. इंदौर
लॉकडाउन में नेट डेटा का उपयोग बढ़ गया है। इसके साथ ही नेटवर्क जाम होने के साथ स्पीड स्लो हो रही है। इसके लिए रिलायंस जियो अतिरिक्त टॉवर लगाने जा रहा है। इनके लिए बिजली कनेक्शन देना शुरू कर दिया गया है, क्योंकि मालवा और निमाड़ में 1400 टॉवर लगाए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से लगे कफ्र्यू और लॉक डाउन के चलते लोग घरों में हैं। ऐसे में इंटरनेट का उपयोग बढऩे के साथ डेटा जल्दी खत्म हो रहा है। घर से ही ऑनलाइन काम होने की वजह से नेटवर्क अलग जाम रहता है और नेट स्पीड कम हो जाती है। लॉकडाउन में नेट डेटा उपयोग बढऩे और बार-बार जाम होते नेटवर्क को देखते हुए रिलायंस जियो अतिरिक्त टॉवर लगा रहा है। इसके लिए पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी को टॉवर और नेटवर्क सेंटर के लिए तुरंत कनेक्शन देने का प्रस्ताव दिया। यह प्रस्ताव 25 मार्च के बाद दिया गया। इस पर कंपनी क्षेत्र में आने वाले इंदौर- उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को तुरंत काम करने के आदेश दिए गए, क्योंकि मालवा-निमाड़ में 1400 टॉवर लगाना हैं। इससे नेटवर्क में सुधार के साथ नेट स्पीड भी मिलेगी। रिलायंस के प्रस्ताव पर बिजली कंपनी ने टॉवर और नेटवर्क सेंटर के लिए कनेक्शन देना शुरू कर दिया है, क्योंकि अन्य मोबाइल नेटवर्क की बजाय रिलायंस
जियो के उपभोक्ता अधिक हैं।
20 फीसदी तक बढ़ा उपयोग
कफ्र्यू और लॉक डाउन के चलते इंटरनेट का उपयोग 20 प्रतिशत बढ़ गया है। लोग घर पर बैठकर ऑफिस का काम निपटाने के साथ ऑनलाइन भुगतान भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल पर मूवी देखना, गेम खेलना, टिक-टॉक वीडियो बनाकर वायरल करना और अन्य काम कर रहे हैं। इसके चलते नेट डेटा लग रहा और उपयोग भी बढ़ रहा है।
Corona Lockdown : नेट डेटा खर्च बढ़ा, रिलायंस जियो के लगा रहे अतिरिक्त टॉवर
प्रदेशभर में लगाना हैं 3500 टॉवर
बिजली कंपनी अफसरों के अनुसार रिलायंस जियो के प्रदेश में 3500 टॉवर लगाना हैं। इनमें मालवा-निमाड़ के
1400 टॉवर हैं। इन टॉवरों के साथ नेटवर्क सेंटर के लिए बिजली कनेक्शन तुरंत देने की मांग की गई। इस पर कार्रवाई
शुरू हो गई है।
काम शुरू किया
इन दिनों इंटरनेट डेटा खपत बढ़ गई है। रिलायंस जियो मप्र में 3500 से ज्यादा टॉवर लगाने जा रही है। इसमें से 1400 पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी क्षेत्र में लगाना हैं। इनके लिए बिजली कनेक्शन देने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर काम शुरू कर दिया है।
– विकास नरवाल, प्रबंध निदेशक, पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो