scriptनए कॉन्ट्रेक्टर से करवाएंगे केसरबाग ब्रिज का निर्माण | New contractor will be Assigned for construction of kesarbag bridge | Patrika News

नए कॉन्ट्रेक्टर से करवाएंगे केसरबाग ब्रिज का निर्माण

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2015 06:52:00 pm

केसरबाग रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में आईडीए बोर्ड ने अपनी राय स्पष्ट कर दी।

idarlw

idarlw

इंदौर। केसरबाग रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में आईडीए बोर्ड ने अपनी राय स्पष्ट कर दी। बोर्ड ने अभिभाषक से मिली विधिक राय के आधार पर संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए पूर्व ठेकेदार से काम करवाने के सुझाव को मानने से इंकार कर दिया। साथ ही यह स्पष्ट भी कर दिया कि दोबारा टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

मालूम हो कि संभाग आयुक्त संजय दुबे ने केसरबाग ब्रिज से संबंधित एक जनहित याचिका में कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई रिपोर्ट पेश की थी। इसमें उन्होंने कोर्ट के समक्ष पूर्व ठेकेदार से ही 35 दिन में का करवाने की बात कही है। आईडीए के वकील ने कोर्ट में इसका विरोध किया। इसपर कोर्ट ने बोर्ड को राय देने के लिए निर्देशित किया है। मामले में सुनवाई अब 26 अक्टूबर को होगी। उस दिन उस दिन आईडीए बोर्ड का यह फैसला कोर्ट के सामने रखा जएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो