script

अब डिग्री के वेरिफिकेशन का झंझट खत्म, पहली ए ग्रेड यूनिवर्सिटी ने किया ये बदलाव

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2019 02:47:41 pm

आज से होंगे नए प्रारूप की डिग्री के आवेदन हिंदी-अंग्रेजी की अलग-अलग डिग्री का झंझट खत्म, फीस में भी मिली राहत

अब डिग्री के वेरिफिकेशन का झंझट खत्म, पहली ए ग्रेड यूनिवर्सिटी ने किया ये बदलाव

अब डिग्री के वेरिफिकेशन का झंझट खत्म, पहली ए ग्रेड यूनिवर्सिटी ने किया ये बदलाव

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नए प्रारूप की डिग्री का इंतजार आखिर खत्म हो गया है। विद्यार्थी बुधवार से ही नए प्रारूप से डिग्री के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगले सप्ताह से उन्हें हिंदी और अंग्रेजी की अलग-अलग डिग्री की जगह एक ही डिग्री मिलेगी।
करीब दो साल से यूनिवर्सिटी नए प्रारूप को लागू करने के प्रयास में थी। नई डिग्री ज्यादा मजबूत और ऐसे फीचर वाली है जिसमें काट-छांट की गुंजाईश नहीं रहेगी। इस डिग्री पर स्पेशल सिक्योरिटी फीचर भी शामिल किए है। इससे डुप्लीकेसी नहीं होगी साथ ही साथ ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी संभव हो सकेगा। छात्रों को एक और फायदा डिग्री फीस में कटौती के रूप में मिला है। हिंदी और अंग्रेजी की अलग-अलग डिग्री में उन्हें 400 रुपए डिग्री फीस और 20 रुपए आवेदन फॉर्म की फीस लगती थी। नए प्रारूप की डिग्री के लिए 300 रुपए और आवेदन के लिए 10 रुपए चुकाना होंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे ने बताया, अब नए आवेदन नए प्रारूप की डिग्री के लिए ही होंगे। अगले सप्ताह से ही ये डिग्री जारी होने लगेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो