script

इंदौर से आज चलेगी नई ट्रेन, 465 रुपए में दौड़ेगी 850 किलोमीटर, इन 10 स्टेशनों पर रूकेगी

locationइंदौरPublished: Aug 24, 2022 03:41:22 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

आज शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट से एक नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो रही है.

इंदौर से आज चलेगी नई ट्रेन, 465 रुपए में दौड़ेगी 850 किलोमीटर, इन 10 स्टेशनों पर रूकेगी

इंदौर से आज चलेगी नई ट्रेन, 465 रुपए में दौड़ेगी 850 किलोमीटर, इन 10 स्टेशनों पर रूकेगी

इंदौर. आज शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट से एक नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो रही है, जो महज 465 रुपए के किराए पर करीब 850 किलोमीटर का सफर करेगी, ये ट्रेन इंदौर से चलकर कल सुबह 5 बजकर 05 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। आईये आपको बताते है ये ट्रेन कहां-कहां रूकेगी।

ये रहेगा रूट
इंदौर से चलने वाली ये सुपरफास्ट ट्रेन आज शाम करीब 04.45 बजे चलेगी, जो 05.53 पर बडऩगर, 06.45 पर रतलाम, 07.43 पर नागदा, 09.06 पर रामगंज मंडी, 10.10 पर कोटा जंक्शन, 11.40 पर सवाई मधोपुर, रात 01.43 पर भरतपुर, रात 02.38 पर मथुरा जंक्शन और अलसुबह करीब 05.05 बजे न्यू दिल्ली पहुंच जाएगी, इस ट्रेन का स्लीपर क्लास में करीब 465 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया बताया जा रहा है, ये ट्रेन इंदौर से दिल्ली तक करीब 850 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलने वाली है, इस ट्रेन के शुरू होते ही इंदौर से दिल्ली मथुरा जानेवाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी, ये ट्रेन सुपरफास्ट होने के कारण यात्रियों को सफर में भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लगेगा, ये ट्रेन इंदौर शहर से प्रति सप्ताह तीन दिन चलेगी।

रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी
शहर के ट्रेनों के बेड़े में एक नई ट्रेन और जुडऩे जा रही है। पिछले दिनों इंदौर से दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दी थी। बुधवार को इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया गया है।


रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
सप्ताह में तीन दिन ट्रेन का संचालन होगा। अगले हफ्ते से शुरू होने वाली ट्रेन इंदौर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4.45 बजे चलकर सुबह 5.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉप नागदा, मथुरा और पलवल होगा। इसी तरह नई दिल्ली से ट्रेन गुरुवार, शनिवार और सोमवार शाम 7.15 बजे चलेगी और पलवल, मथुरा एवं नागदा स्टेशनों पर रुकेगी। इंदौर अगले दिन सुबह 6.45 बजे आएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से दिल्ली चलने वाली ट्रेनों में भीड़ रहती है। लोगों को अधिकांश समय वेटिंग मिलती है। ऐसे में एक ट्रेन और चलाने की जरूरत थी। हमने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी जो पूरी हुई। नई ट्रेन सुपरफास्ट होगी। ट्रेन शुरू होने से इंदौर से दिल्ली और दिल्ली से इंदौर आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी, ये ट्रेन अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय में आपको आपके स्टेशन पर पहुंचा देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो