गांजा तस्करी के नए-नए तरीके, कभी टैंकर के अंदर तो कभी ट्रांसफॉर्मर के अंदर रख तस्करी
उड़ीसा से कोटा ले जाते उज्जैन में पकडा, इंदौर का ट्रक जब्त
इंदौर
Published: July 28, 2022 10:06:52 pm
इंदौर. गांजे की तस्करी के लिए बदमाश नए नए तरीके इस्तेमाल कर रहे है। टैंगर के अंदर कंपार्टमेंट बनाकर, भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर तस्करी के बाद अब बिजली ट्रांसफॉर्मर में छिपाकर तस्करी का मामला सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (एनसीबी) की टीम ने उज्जैन से इंदौर पासिंग एक मिनी ट्रक को पकडा। ट्रक में बिजली के ट्रांंसफॉर्मर रखे थे। ट्रांसफॉर्मर को खोला तो उसमें टेप से लिपटी हुआ गांजा मिला। करीब 260 किलो गांजा जब्त हुआ।
एनसीबी डायरेक्टर ब्रजेंद्र चौधरी की टीम को गांजे की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी। इस पर टीम ने उज्जैन में घेराबंदी कर इंदौर पासिंग मिनी ट्रक को रोका। गाड़ी राकेश निवासी कोटा चला रहा था। ड्राइवर ने बताया कि वह बिजली के ट्रांसफॉर्मर लेकर जा रहा है। टीम ने ट्रांसफॉर्मर खोल कर देखे तो अंदर टेप में लिपटा हुआ गांजा मिला। ट्रक से 260.350 किलोग्राम गाांजा मिला। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि गांजे को उड़ीसा से भरकर कोटा भेजा जा रहा था। इंदौर के गाड़ी मालिक की भी एनसीबी टीम तलाश कर रही है।
तस्करी के कई तरीके आ चुके सामने
पुलिस ने पहले एक टैंकर को पकड़ा तो उसमें ऊपर तेल था लेकिन अंदर कंपार्टमेंट बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी। एनसीबी ने मई 2022 में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 885 किलो गांजा पकड़ा। वहां धान की भूसे के गनी बैग के नीचे गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। भोपाल से करीब 600 किलो गांजा पकडा तो वह ट्रक में मुर्गी दाने के नीचे छिपाया हुआ था।

गांजा तस्करी के नए-नए तरीके, कभी टैंकर के अंदर तो कभी ट्रांसफॉर्मर के अंदर रख तस्करी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
