scriptखजराना गणेश : नववर्ष पर आज आरती के समय नहीं रुकेगी लाइन, एक साथ 250 भक्त कर सकेंगे दर्शन | new year aarti and celebration at khajrana mandir indore | Patrika News

खजराना गणेश : नववर्ष पर आज आरती के समय नहीं रुकेगी लाइन, एक साथ 250 भक्त कर सकेंगे दर्शन

locationइंदौरPublished: Dec 31, 2019 12:28:17 pm

खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष की अगवानी की तैयारियां पूरी
आज रात 12 बजे महाआरती, भक्तों की भीड़ उमड़ेगी

खजराना गणेश : नववर्ष पर आज आरती के समय नहीं रुकेगी लाइन, एक साथ 250 भक्त कर सकेंगे दर्शन

खजराना गणेश : नववर्ष पर आज आरती के समय नहीं रुकेगी लाइन, एक साथ 250 भक्त कर सकेंगे दर्शन

इंदौर. खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष की अगवानी को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए नई व्यवस्था की गई है। आरती के समय भी दर्शन करने वाले भक्तों की लाइन नहीं रुकेगी। एक साथ 250 भक्त गणेश भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
खजराना मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि हर साल मंदिर में नववर्ष के पहले दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। भक्तों को दर्शन में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर समिति ने कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं। 31 दिसंबर की रात में 12 बजे महाआरती होगी। इस दौरान काफी संख्या में भक्त होंगे। नववर्ष में एक जनवरी की सुबह 6 बजे से भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है। सुबह से रात 12 बजे तक दर्शन के लिए भक्त आते हैं। भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए महाकाल की तर्ज पर जहां लाइन व्यवस्था की गई है। वहीं आरती के समय भी दर्शन करने वालों की लाइन को रोका नहीं जाएगा। भगवान की आरती जारी रहेगी और लाइन भी चलती रहेगी।x
खजराना गणेश : नववर्ष पर आज आरती के समय नहीं रुकेगी लाइन, एक साथ 250 भक्त कर सकेंगे दर्शन
वाहन प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव

गर्भगृह के सामने चार स्टेप लगाई है। एक साथ २५० भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में वाहन के प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव किया है। रिंग रोड होकर वाहन कालका मंदिर के सामने बने गेट से प्रवेश करेंगे और गणेशपुरी कालोनी से रिंग रोड पर निकलेंगे। मंदिर में वाहनों के आने-जाने के लिए वन वे व्यवस्था की गई है। पिछले साल साढ़े तीन लाख लोग एक ही दिन में दर्शन करने आए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो