इंदौर

गांधी नगर में देररात घरों के दरवाजे खटखटाने वालों से दहशत

टीआइ बोली- कोइ दरवाजा बजाए तो बाहर न निकले, घटना हो सकती है
 

इंदौरSep 02, 2018 / 08:50 pm

Krishnapal Chauhan

गांधी नगर क्षेत्र में इन दिनों देररात घरों के दरवाजे खटखटाने वालों से स्थानीय रहवासी दहशत में है। पिछले कुछ दिनों में कई लोगों ने इस संबंध में थाना पुलिस को सूचित किया है। मामले में खुद टीआइ लोगों के पास जाकर उन्हें जागरूक कर रही है। उन्होंने किसी अनजान द्वारा दरवाजा ठोकने पर तत्काल 100 नंबर पर डॉयल कर मदद मांगने की बात महिलाओं को सिखाई है।
थाना क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियां और नया बसेरा में रहने वाले कई परिवारों ने देररात अनजान व्यक्ति द्वारा घर का दरवाजा ठोंक कर भय पैदा करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। इसके बाद टीआइ नीता देअरवाल टीम अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करने में जुटी है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है जिसमें लाउड स्पीकर की मदद से टीआइ क्षेत्र में सक्रिय गैंग को पकडऩे व उसके चंगुल से बचने के गुर लोगों को सिखा रही है। जिसमें खुद टीआइ हाथों में माइक लिए लोगों को कह रही है की आपके क्षेत्र में कोई गैंग सक्रिय है। जो देररात घरों के दरवाजे खटखटाने और बच्चों की रोने की आवाज निकाल लोगों को घर के बाहर निकालने के लिए विवश करती है। एेसी घटना होने पर तत्काल डॉयल १०० की सूचना दे। पहले पहचान करें की दरवाजा ठोंकने वाला कोन है उसका नाम भी पूछें। क्षेत्र में सक्रिय इस तरह की अनजान गैंग के संबंध में शिकायते मिली है। इस तरह की घटनाएं झारखंड-बिहार में होती है। गैंग के सदस्य महिलाओं और बच्चों का रूप धारण करते है। फिर बच्चों की आवाज में रोते है। बच्चे की आवाज सुन उसकी मदद के लिए कोई परिवार दरवाजा खोलता है तो उसकी हत्या कर देती है। देर तक जानकारी देने के बाद टीआइ ने लोगों को कहा की इस तरह की घटना नया बसेरा में हुई है। यहां रहने वाले कुछ लोगों ने दरवाजा ठोकने वाली गैंग के साथ महिलाएं और बच्चे भी देखे है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.