इंदौर

निपानिया चौराहे पर डलेगी स्टार्मवाटर लाइन

चौराहे पर 50-50 फीट तक होगा सीमेंटीकरण

इंदौरSep 29, 2021 / 09:00 pm

नितेश पाल

निपानिया चौराहे का निरीक्षण करने पहुचे निगम अधिकारि

इंदौर. रिंग रोड पर गड्ढे में गिरकर छात्रा की मौत के बाद निगम का पूरा अमला रिंग रोड की हालत सही करने में जुट गया है। इस सड़क के सबसे बदहाल चौराहों में से एक निपानिया चौराहे पर भी नगर निगम का ध्यान गया है। यहां चारों और भराने वाले पानी की निकासी के लिए अब नगर निगम यहां पर स्टार्मवाटर लाइन डालने जा रही है। चौराहे के आस-पास जगह-जगह पानी भरा रहता है। यहां पर पानी निकासी की जगह नहीं होने के कारण कई बार पानी चौराहे पर ही भरा रहता है। भारी वाहनों क आवाजाही वाले इस मार्ग पर इसके कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। चौराहे पर ही कई अन्य वाहनों के ही खड़े रहने के कारण यहा से निकलने वाले वाहनों के पास भी जगह नहीं बचती है। बुधवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल यहां का दौरा करने पहुंची। निगमायुक्त ने इस दौरान चौराहे पर जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए स्टार्म वाटर लाइन डालने और इन्हें पास में से गुजरने वाली स्टॉर्म वाटर लाइन से जोडने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही निपानिया चौराहे के चारो ओर की सडकों को 50-50 फीट तक सीमेंटीकरण के लिए भी अफसरो को निर्देश जारी किए। इससे चौराहे पर गड्ढों की समस्या को खत्म किया जा सके। इसके साथ ही चौराहों केे लेफ्र्टटर्न को भी सुधारने और चौड़ा करने के लिए कहा। निगमायुक्त ने यहां खड़े वाहनों के साथ ही अन्य सभी अतिक्रमण भी हटाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। निगम पहले चरण में 50 लाख रूपए खर्चा कर इस चौराहे को व्यवस्थित करेगी।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.