इंदौरPublished: Sep 22, 2023 12:56:39 pm
Ashtha Awasthi
इंदौर में रजिस्टर्ड हैं पेट्रोल-डीजल की तीन लाख कारें
आधी कारों के भी चक्के थमे तो बचाएंगे लाखों लीटर ऑक्सीजन
इंदौर। क्या आप जानते हैं कि वाहनों के ईंधन (पेट्रोल-डीजल) से प्रदूषण फैलने के साथ एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 1700 लीटर ऑक्सीजन लगती है। शुक्रवार को नो कार डे है। यह कोई आदेश नहीं है, लेकिन कार चालकों से अनुरोध किया है कि वे एक दिन कार न चलाकर प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें। इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड पेट्रोल-डीजल की करीब 3 लाख कारों में से यदि आधी के भी पहिए थमे तो प्रदूषण नियंत्रण के साथ लाखों लीटर ऑक्सीजन का फायदा होगा।