scriptसरवटे पर जगह नहीं, फिर भी दे रहे अनुमति | No place on Sarvate, yet giving permission | Patrika News

सरवटे पर जगह नहीं, फिर भी दे रहे अनुमति

locationइंदौरPublished: Oct 15, 2018 11:01:26 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

आरटीओ ने तीन इमली से बस संचालन की परमिशन दी, चला रहे सरवटे से

indore

सरवटे पर जगह नहीं, फिर भी दे रहे अनुमति

इंदौर. न्यूज टुडे.

सरवटे बस स्टैंड से हर दिन सैकड़ों बसों का संचालन किया जा रहा है। स्थिति यह है कि सुबह से लेकर शाम को शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। इसी समस्या को हल करने के लिए कुछ समय पहले आरटीओ ने सरवटे बस स्टैंड से नए परमिट पर बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी और बसों को तीन इमली से संचालन की परमिशन दी जाने लगी। हाल ही में देवास सिटी बस कंपनी की ८ बसों को देवास-इंदौर-देवास के लिए परमिट जारी किया गया है। यह परमिट तीन इमली से बसों के संचालन के लिए दिया गया, लेकिन बसों का संचालन सरवटे बस स्टैंड से किया जा रहा है।
प्राइम रूट बस ऑर्नस एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि सूत्र सेवा बस को तीन इमली से चलाने का परमिट आरटीओ ने दिया है, लेकिन देवास आयुक्त ने इंदौर नगर निगम उपायुक्त को पत्र लिखकर इन बसों को सरवटे बस स्टैंड से चलाने के लिए कहा। उपायुक्त ने भी परमिशन दे दी, जबकि परमिट में बदलाव का अधिकार सिर्फ आरटीओ को होता है। यहां आरटीओ की जानकारी के बिना ही परमिट में बदलाव कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो