राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन चालकों को कुछ राहत
इंदौरPublished: Jan 10, 2023 11:22:02 am
नो व्हीकल जोन : ट्रैफिक दबाव को देख छोटे वाहनों को मिल रही हरी झंडी


राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन चालकों को कुछ राहत
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर राजबाडा क्षेत्र भी द्मनो व्हीकल जोनद्य है। इस कारण जवाहर मार्ग और सुभाष मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ तो रहा है मगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से आवश्यकतानुसार वाहन चालकों को कुछ राहत भी मिल रही है।