नोट @ 2000, समस्याएं 1000, शादी वाले घरों की परेशानी बना बड़ा नोट
इंदौरPublished: May 21, 2023 06:10:07 pm
#CashProblem: गुल्लकों फूटे, अलमारी तलाशी, मोहल्ले-बाजारों के दुकानदारों ने किया किनारा


नोट @ 2000, समस्याएं 1000, शादी वाले घरों की परेशानी बना बड़ा नोट
इंदौर. 2 हजार के नोट बंद होने की खबर का असर बाजारों में दिखा। सरकार ने 30 सितंबर तक नोट की वैधता की घोषणा की है, लेकिन लोगों ने शनिवार से ही ये नोट लेना बंद कर दिए हैं। लोगों ने गुल्लक फोड़े और अलमारियां तलाशी। जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट थे, वे खरीदी करने निकले तो उनसे नोट नहीं लिए गए। अब लोगों के पास इसे बैंक में जमा करने का ही विकल्प बचा है। जिनके पास ज्यादा संख्या में नोट हैं, वे सराफा में सोना-चांदी खरीदी के लिए पहुंचे। ज्यादा परेशानी शादी वाले घरों में हो रही है, क्योंकि लोगों ने पहले से ही बड़े नोट में पैसा रख रखा था।