scriptBreaking : राजगढ़ घटना में हाई कोर्ट ने शासन और कलेक्टर को नोटिस देकर मांगा जवाब | notice issued to rajgarh collector by high court indore | Patrika News

Breaking : राजगढ़ घटना में हाई कोर्ट ने शासन और कलेक्टर को नोटिस देकर मांगा जवाब

locationइंदौरPublished: Jan 22, 2020 01:02:47 pm

सीएए के समर्थन में निकल रही रैली के दौरान हुआ था विवाद
 

Breaking : राजगढ़ घटना में हाई कोर्ट ने शासन और कलेक्टर को नोटिस देकर मांगा जवाब

Breaking : राजगढ़ घटना में हाई कोर्ट ने शासन और कलेक्टर को नोटिस देकर मांगा जवाब

इंदौर. राजगढ़ में सीएए के समर्थन में निकल रही रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं से विवाद मामले लगाई गई जनहित याचिका में हाई कोर्ट द्वारा शासन व कलेक्टर निधि निवेदिता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जनहित याचिका लॉ स्टूडेंट हर्षवर्धन शर्मा ने लगाई है। याचिका पर बहस अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने की।
यह है मामला

पिछले दिनों सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर राजगढ़ में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रशासन ने इन लोगों को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी। रैली निकाल रहे बीजेपी नेताओं से जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता भिड़ गईं थी। वह अकेले ही उनकी पिटाई करने लगी। वहीं, डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा भी जब बीजेपी नेताओं की पिटाई करने लगी तो उनके साथ लोगों ने बदसलूकी की।
इस दौरान उनके बाल भी खींचे गए। कलेक्टर निधि निवेदिता का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी का एक नेता हाथ में तिरंगा लेकर आगे बढ़ रहा है। कलेक्टर निधि निवेदिता उसे रोकने के लिए उसका कॉलर पकड़ पीछे खींचने लगती है। कई तस्वीर तो सोशल मीडिया पर ऐसी भी वायरल हैं, जिसमें वह कार्यकर्ता को जोर से खींचने के चक्कर में अनबैलेंस भी होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो