हाल ही में शहर कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा और उंगली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के करीबी और संगठन प्रभारी की कुर्सी पर बैठे सीपी शेखर पर उठी। इनकी कार्यशैली को लेकर जहां पहले भी सवाल खड़े हुए, वहीं शहर कांग्रेस में पहले से 7 प्रवक्ता होने के बावजूद 2 और की नियुक्ति करने पर शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष व प्रवक्ता गट्टू यादव ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। साथ ही संगठन प्रभारी शेखर को निशाने पर लेकर उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करते हुए कई सवाल खड़े किए। इतना ही नहीं पैसे लेकर पद बेचने का आरोप भी लगाया।
सोशल मीडिया पर संगठन प्रभारी शेखर के खिलाफ मैसेज चलाने और उनको लेकर गलत बयानबाजी करने वाले यादव की शिकायत नवनियुक्त प्रवक्ता घनश्याम जोशी ने शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से की। इसके बाद अध्यक्ष बाकलीवाल ने शिकायत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल भेज दिया ताकि गट्टू यादव के खिलाफ कार्रवाई हो सके। कांग्रेसियों के अनुसार संगठन प्रभारी शेखर पर उंगली उठाने वाले यादव पर गाज गिरना तय है। एक-दो दिन में उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई हो जाएगी। संभवत: इसको लेकर पत्र जारी हो गया है। कांग्रेसियों की मानें तो गट्टू यादव के साथ एक अन्य नेता पर भी कार्रवाई होना है, जिन्होंने पिछले दिनों संगठन प्रभारी शेखर और उनके बेटे के कांग्रेस के सदस्य न बनाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। साथ ही दोनों को मीडिया में फिसड्डी अलग साबित कर दिया था। इस मामले को शेखर ने गंभीरता से लिया है। इसलिए हो सकता है कि गट्टू के साथ सदस्यता को लेकर उंगली उठाने वाले संभागीय प्रभारी पर भी गाज गिर जाए।
भोपाल से हो रही कार्रवाई इधर, मामले में शहर अध्यक्ष बाकलीवाल का कहना है कि पार्टी में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाले नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी और वरिष्ठ नेता की खिलाफत करने वालों पर कार्रवाई होगी। रही बात संगठन प्रभारी शेखर के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करन वाले गट्टू यादव की तो उनको एक-दो दिन में निष्कासित कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई भोपाल से हो रही है। जैसे ही उनके निष्कासन का पत्र आएगा वैसे ही उन्हें थमा दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही शहर कांग्रेस में अनुशासन समिति का गठन जल्द ही करने की बात कही ताकि बेलगाम होते नेताओं पर लगाम लगे ।