scriptचोर को कहे चोरी कर, साहूकार को कहे जागते रहना | Prevent lockouts in school | Patrika News

चोर को कहे चोरी कर, साहूकार को कहे जागते रहना

locationइंदौरPublished: Jul 08, 2017 09:03:00 am

स्कूलों में तालाबंदी रोकने के लिए संस्था प्रधान करेंगे ‘पहरेदारी’:- निदेशक माध्यमिक शिक्षा का फरमान, स्कूलों में तालाबंदी रोकने का नया तरीका, जिले के दूरस्थ इलाकों के विद्यालयों में नहीं लगे शिक्षक

barmer

Barmer

नई नियुक्तियों व काउंसलिंग के बावजूद स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद तो भर नहीं पाए, अब ग्रामीणों ने तालाबंदी की चेतावनी दी तो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षाधिकारियों को ही फरमान सुना दिया कि किसी भी हालत में तालाबंदी नहीं हो, इसकी पूर्व तैयारी रखें। संस्था प्रधानों को इसके लिए लगातार ग्रामीणों से संवाद करने को भी कहा गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश ने जिला शिक्षाधिकारियों के सामने आफत खड़ी कर दी है। विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद हैं। ग्रामीण जगह-जगह तालाबंदी की चेतावनी दे चुके हैं। जिले की विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के 2799 पद रिक्त चल रहे हैं।
विद्यालय होंगे चिह्नित

तालाबंदी रोकने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। कंट्रोल रूम सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होने वाली तालाबंदी की सूचना देगा। सूचना तत्काल निदेशक माध्यमिक शिक्षा को जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में एेसे संवेदनशील विद्यालयों को पहले से ही चिन्हित करेंगे। तालाबंदी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जाएंगे या जिम्मेदार अधिकारी को भेजेंगे।
यहां स्थिति खराब

उच्च माध्यमिक विद्यालय गिड़ा में चार शिक्षक ही है। रमजान की गफन में पांच, जूनी ऊंदीर में चार, लाम्बड़ा में तीन, नवापुरा में महज दो, लकड़ासर में तीन और पूंजासर में चार शिक्षक है। इन विद्यालयों में पिछले कई सालों से परेशानी है। पिछले साल भी इन स्कूलों में तालेबंदी हुई थी तो विभाग की ओर से आश्वासन देकर खुलवा दिए गए लेकिन शिक्षक यहां फिर भी नहीं पहुंचे।
चौहटन, सेड़वा व गडरारोड़ में पद ज्यादा रिक्त

सीमावर्ती क्षेत्र के सेड़वा, चौहटन और गडरारोड़ में पदरिक्तता सर्वाधिक है। हाल ही में हुई नियुक्तियों में काउंसलिंग में सभी शिक्षकों ने निकटवर्ती विद्यालयों को चुन लिया। इसमें बालोतरा, समदड़ी,कल्याणपुर, पाटोदी व समदड़ी ब्लॉक जोधपुर से नजदीक और सहूलियत के हैं तो यहां तो कम ही रिक्तियां रही है। इसके बाद बाड़मेर में भी सर्वाधिक पद भर लिए गए हैं लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षकों ने जाना पसंद ही नहीं किया।
जिले की स्थिति

ब्लॉक -स्वीकृत -रिक्त पद

बालोतरा 665 140

बाड़मेर 1199 196

बायतु 542 114

चौहटन 576 222

धनाऊ 561 187

धोरीमन्ना 551 148

गडरारोड़ 533 246
गिड़ा 449 149

गुड़ामालानी 502 167

कल्याणपुर 423 91

पाटोदी 269 69

रामसर 480 176

समदड़ी 374 78

सेड़वा 695 340

शिव 560 171

सिणधरी 630 171
सिवाना 568 134

कुल- 9577 2799

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो