एेसे पूरी होगी ऑनलाइन प्रकिया
सारथी पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया होगी। डुप्लीकेट, रिन्यूअल और संशोधन तीनों का विकल्प होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद संबंधित जानकारी अंकित करनी होगी। फीस से लेकर संबंधित औपचारिकता ऑनलाइन ही होगी। रिन्यूअल में डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट में पुलिस रिपोर्ट लगानी होगी। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरटीओ कार्यालय से आवेदन की स्क्रूटनी होगी। कार्यालय से वेरिफाई करने के बाद आवेदक ड्रायविंग लाइसेंस का कार्ड मिल जाएगा। आवेदन के समय कार्ड डिलीवरी के दो विकल्प मौजूद होंगे पहला कार्यालय से दूसरा डाक से। आवेदक चाहे तो कार्यालय जाकर या फिर डाक से भी बुलवा सकता है। डाक का खर्च आवेदक को वहन करना होगा।
सारथी पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया होगी। डुप्लीकेट, रिन्यूअल और संशोधन तीनों का विकल्प होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद संबंधित जानकारी अंकित करनी होगी। फीस से लेकर संबंधित औपचारिकता ऑनलाइन ही होगी। रिन्यूअल में डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट में पुलिस रिपोर्ट लगानी होगी। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरटीओ कार्यालय से आवेदन की स्क्रूटनी होगी। कार्यालय से वेरिफाई करने के बाद आवेदक ड्रायविंग लाइसेंस का कार्ड मिल जाएगा। आवेदन के समय कार्ड डिलीवरी के दो विकल्प मौजूद होंगे पहला कार्यालय से दूसरा डाक से। आवेदक चाहे तो कार्यालय जाकर या फिर डाक से भी बुलवा सकता है। डाक का खर्च आवेदक को वहन करना होगा।