scriptNow heritage train will run only on holidays | अब सिर्फ छुट्टी के दिन ही चलेगी हेरिटेज ट्रेन ! महू से कालाकुण्ड के लिए चलती है ट्रेन | Patrika News

अब सिर्फ छुट्टी के दिन ही चलेगी हेरिटेज ट्रेन ! महू से कालाकुण्ड के लिए चलती है ट्रेन

locationइंदौरPublished: Nov 22, 2022 06:41:34 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

शरुआती दिन में बंपर बुकिंग होने से रेलवे को बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी.....

orig_capture_1657492510.jpg
heritage train

इंदौर। महू से कालाकुंड के लिए चलने वाली हेरिटेज ट्रेन कई दिनों से खाली चल रही है। 25 प्रतिशत क्षमता से ही इसका संचालन किया जा रहा है। एसी कोच जहां लगभग खाली चल रहे है। वहीं, नॉन एसी में कुछ लोग प्राकृतिक नजारे देखने के लिए कालाकुंड पहुंच रहे हैं। हालांकि ट्रेन का संचालन जारी रहेगा। रेलवे ट्रेन को साप्ताहिक करने पर विचार कर रहा है। रतलाम रेल मंडल ने जुलाई में हेरिटेज ट्रेन शुरू की थी। बारिश में कालाकुंड और पातालपानी का प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ जाता है। इन्हीं नजारों को देखने के लिए ट्रेन में 15 दिन पहले की बुकिंग हो रही थी। शरुआती दिन में बंपर बुकिंग होने से रेलवे को बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.