scriptअब विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के सवाल को टाल रहे हैं गृह मंत्री बच्चन | Now Home Minister Bachchan is avoiding the question of Vijayvargiya's | Patrika News

अब विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के सवाल को टाल रहे हैं गृह मंत्री बच्चन

locationइंदौरPublished: Jan 09, 2020 02:05:40 am

Submitted by:

Mohan Mishra

सहकारिता मंत्री ने की थी गिरफ्तारी की बात

अब विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के सवाल को टाल रहे हैं गृह मंत्री बच्चन

अब विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के सवाल को टाल रहे हैं गृह मंत्री बच्चन

इंदौर. प्रदेश में सक्रिय माफिया की धरपकड़ रुकवाने के लिए अफसरों को धमकाने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के सवाल पर गृहमंत्री बाला बच्चन स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार माफिया की संपत्ति कुर्क की जाएगी। आइटीआइ में समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री से विजयवर्गीय की गिरफ्तारी पर मीडिया ने बार—बार प्रश्न किए। जवाब में बच्चन ने कहा, विजयवर्गीय पर अगली कार्रवाई जल्द होगी।
मीडिया के सवाल पर ये रहा गृहमंत्री का जवाब
प्रश्न : कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी कब होगी?
गृहमंत्री : अगली कार्रवाई जल्द होगी। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न : कैलाश इंदौर में ही सक्रिय हैं, फिर भी पुलिस उन्हें नोटिस क्यों नहीं दे रही है?
गृहमंत्री : पुलिस सारी कार्रवाई कर रही है, जो भी प्रावधान बनता है उसके तहत जल्द कार्रवाई होगी।
प्रश्न : विजयवर्गीय लगातार सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं, सरकार क्या कर रही है?
गृहमंत्री : जो भी कानूनी प्रावधान हैं, कार्रवाई करेंगे।
आइपीसी की धारा 188 मप्र में गैर जमानती है। इसके तहत यदि किसी के खिलाफ केस दर्ज किया है तो उसमें गिरफ्तारी की जा सकती है। ऐसे केस को सरकारें खुद ही वापस ले लेती है।
अविनाश सिरपुरकर, एडवोकेट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो