script

अब इंदौर से इलाहाबाद का सफर सवा 2 घंटे में होगा पूरा

locationइंदौरPublished: Jun 16, 2018 06:48:05 pm

– लखनऊ और नागपुर के लिए भी शुरू हुई उड़ानें, अगले माह इंदौर से लखनऊ के लिए शुरू होगी फ्लाइट

jet turns back to Mumbai mid air after passengers suffer nose bleeds

jet turns back to Mumbai mid air after passengers suffer nose bleeds

इंदौर. इंदौर से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को अब हवाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जेट एयरवेज द्वारा इंदौर से इलाहाबाद सहित नागपुर, लखनऊ, दिल्ली के लिए ७ नई उड़ानें शुरू की जा रही है। डीसीजीआई द्वारा घोषित किए समर शेड्यूल में इंदौर एयरपोर्ट से कुल ८८ उड़ानें तय की गई थीं, इसमें ७० से अधिक उड़ानें आगामी माह में शुरू हो जाएंगी। इनमें इंडिगो ८, जेट की ८ व एयर उड़ीसा २ शामिल है। इस तरह जुलाई माह तक १८ नई उड़ानें यहां से शुरू हो जाएंगी। केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रहीं विमानन सेवाओं के क्रम में इंदौर से नागपुर और इलाहाबाद की कनेक्टिविटी शुरू हो रही है। इसके तहत जेट की पहली उड़ान शनिवार को इलाहाबाद से दोपहर 12.30 बजे उड़ेगी। यह उड़ान महज सवा दो घंटे में दोपहर 2.40 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इलाहाबाद की चार शहरों से कनेक्टिविटी की जा रही है, जिसमें 14 जून को पटना और लखनऊ के लिए उडानें शुरू की गईं, वहीं नागपुर और इंदौर के लिए 16 जून को ये उडानें शुरू होंगी। इलाहाबाद से इंदौर का बेस फेयर करीब 6800 बताया जा रहा है। यह 70 सीटर विमान होगा। पहली उड़ान नागपुर के लिए जेट एयरवेज से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से इंदौर से नागपुर के लिए पहली उड़ान सुबह ७.४५ बजे उड़ेगी। यह उड़ान सुबह करीब ९.२० बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से इंदौर के लिए रात ८.१० बजे विमान उड़ान भरेगा और रात करीब ९.५० बजे इंदौर पहुंचेगा। इलाहाबाद से आएगी उड़ान इसी तरह इलाहाबाद से इंदौर के लिए दोपहर १२.२० विमान उडक़र दोपहर २.३० बजे इंदौर पहुंचेगा। इंदौर से यह विमान दोपहर ३ बजे वापस इलाहाबाद के लिए रवाना होकर शाम करीब ५.१० बजे पहुंचेगा। ये उड़ान सुविधा हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को मिलेगी। लखनऊ से फिर जुड़ेगा इंदौर इधर, लखनऊ के लिए भी सीधी उड़ान सुविधा शनिवार से शुरू होने जा रही है। इसके पहले भी इंदौर से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू की जा चुकी है, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। शनिवार को शुरू होने जा रही उड़ान में हवाई यात्रियों को सिर्फ लखनऊ से इंदौर आने की सुविधा ही मिल सकेगी। यह उड़ान रात ८.४० बजे लखनऊ से उडक़र रात ११ बजे इंदौर पहुंचेगी। यह उड़ान प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मिल सकेगी। इंदौर से लखनऊ जुलाई में फिलहाल जेट एयरवेज द्वारा लखनऊ से इंदौर के लिए २ जुलाई से शुरू होगी। यह उड़ान सेवा प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को मिलेगी। इसके अलावा इंदौर से दिल्ली के लिए १६ जून से एक अन्य उड़ान शुरू होगी, जो रात १०.२० बजे इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ेगी और रात १२.५० बजे पहुंचेगी। हालांकि, सोमवार, बुधवार, शनिवार को उडऩे वाली यह उड़ान सिर्फ ३० जून तक ही जारी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो