इंदौरPublished: Dec 27, 2021 03:33:15 pm
Ashtha Awasthi
इन सीटों पर आवेदन मिलने पर प्राथमिकता के आधार सीटें आरक्षित की जाती है....
इंदौर। ट्रेन में वीआइपी कोटे की सीटों पर रेलवे की नजर पैनी हो गई है। कोटे की सीटों की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत के बाद रेलवे ने जांच शुरू की है। कोटे से आरक्षित सीट पर सफर कर रहे यात्रियों से वीआइपी के विवरण का सत्यापन कराया जा रहा है। रतलाम मंडल में इसकी जिम्मेदारी वाणिज्य विभाग के टिकट चैकिंग स्टाफ को दी गई है। दरअसल, विशेष अधिकार प्राप्त यात्रियों की आकस्मिक यात्रा के लिए रेलवे सभी ट्रेने में कुछ सीटें रिजर्व रखता है। इन सीटों पर आवेदन मिलने पर प्राथमिकता के आधार सीटें आरक्षित की जाती है।