सांवेर रोड पर पार्सल बुकिंग सेंटर शहर के सबसे बड़े सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे के पार्सल कलेक्टिंग सेंटर शुरू करने का भी मुद्दा उठा। कलेक्टिंग सेंटर नहीं होने से बड़ी संख्या में सड़क के माध्यम से माल का परिवहन होता है और रेलवे को आर्थिक फायदा नही मिल रहा है। पीथमपुर के उद्योगों के उत्पादन के लिए भी वहां से पार्सल बुकिंग की व्यवस्था मजबूत करने की योजना पर चचाई की गई। इसके लिए जल्द ही डीआरएम एआईएमपी और पीथमपुर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
2.30 घंटे तक चला मंथन मालवा चेम्बर्स के दफ्तर पर दोपहर 4 से करीब 6.30 बजे रेल परियोजनाओं पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार रेलवे की आय में इजाफा करने पर पोकस कर रहा है, उसी सिलसिले में बैठकों का दौर शुरू हुआ है। यात्री किराए के साथ पार्सल और उत्पादों के सप्लाय केलिए काग्र्रो ट्रेनों की संख्या में भी इजाफे पर काम किया जा रहा है। बैठक में गौतम कोठारी, अनिल पालीवाल, राजेश गर्ग, कमलेश खंडेलवाल, अशोक बडज़ात्या, जगमोहन वर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रीतम लाल दुआ, जीएम शर्मा, सुगंध चंद जैन, आमीर इंजीनियरवाला, मोहम्मद पीठा वाला, ओपी जोशी, एसएल शर्मा, सच कुमार कौल सहित कुल 30 सदस्य थे। लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनाने सहित एमआर-10 पर नया स्टेशन बनाने पर भी चर्चा हुई।
100 करोड़ के टेंडर होंगे जारी इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर तो इसी सप्ताह करीब 100 करोड़ के टेंडर जारी होने की उ्म्मीद है। जिससे टीही से धार के बीच में काम किए जाएगें। इस परियोजना में कुछ टनल भी बनना है। बीते दिनों रेलवे ने राउ से लेकर महू तक दोहरीकरण,महू से सनावद तक ब्राडगेज और इंदौर दाहोद रेल परियोजना को विशेष दर्जा दिया है। इससे इन योजना को जल्द पूरा करने का लक्ष्य है।