इसके पीछे बड़ी वजह थी फेस मीटरों की कमी थी। हाल ही में कंपनी ने इन थ्री फेस मीटर की जगह रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। ये मीटर उन उपभोक्ताओं अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा के निर्देश पर इसी माह ऐसे 10 हजार मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मालूम हो, शहर में ही 10 केवी से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30 हजार है ।
महंगी बिजली का लगेगा करंट
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अगले माह झटका लगने वाला है। बिजली कंपनी द्वारा बिजली की नई दरें लागू हो चुकी हैं और मई माह में उपभोक्ताओं को बढ़े दामों के आधार पर ही बिजली बिल मिलेगा। बिजली की बढ़ी हुई दरें गत 8 अप्रैल 2022 से प्रभावी हुई हैं जिसके कारण 1 से 7 अप्रैल तक बिल में पुरानी दर के हिसाब से आंकलन होगा। लेकिन 8 अप्रैल से नई दरें प्रभावी हैं। मसलन नई दरों में 51 से 150 यूनिट तक के लिए प्रति यूनिट 5.17 रुपए देने होगे और फिक्स चार्ज 121 रुपए होगा जबकि पूर्व में 51 से 150 यूनिट तक 5.05 रुपए दर और फिक्स चार्ज 98 रुपए प्रति के नेक्शन था10 से 150/- यूनिट तक सब्सिडी लागू होने के कारण कम यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को कोई खास फर्क तो नहीं पड़ेगा। परंतु 151 यूनिट से अधिक वाले उपभोक्ताओं को 51, 74 और 123 रुपए तक अधिक देना पड़ेगा।
रेट बढ़े परंतु सब्सिडी भी बढ़ी
नई दरों के चलते 100 यूनिट तक की खपत होने पर 639 रुपए 300 यूनिट 244 बिजली बिल होगा। जिसमें सरकार द्वारा 539 रुपए सब्सिडी देने के कारण बिल 100 रुपार तक ही रहेगा। तक आत था। जिसमें जबकि पूर्व में यह बिल 539 रुपए तक आता था। जिसमें सरकार 439 रुपए की सब्सिडी देती है। सरकार द्वारा 150 यूनिट तक सब्सिडी बढ़ाने के कारण कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अधिक असर नहीं पड़ेगा।