scriptइंदौर में अब तक 6 मौत, पॉजिटिव की संख्या हुई 115 | Number of COVID-19 positivity increasing in already infected areas | Patrika News
इंदौर

इंदौर में अब तक 6 मौत, पॉजिटिव की संख्या हुई 115

सीएमएचओ ने दी जानकारी

इंदौरApr 04, 2020 / 11:30 am

KRISHNAKANT SHUKLA

coron_cmho_news_indore.png

पहले से संक्रमित क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना, इंदौर में COVID-19 पॉजिटिव की संख्या हुई 115

इंदौर : कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है, दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही। शनिवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव जावेद पिता सलीम निवासी हाथीपाला की मौत हो गई। अब इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या अब बढ़कर 115 हो गई है। इनमें वहीं लोग आ रहे हैं जिन्हे पहले से क्वॉरेंटाइन किया है। इनमें टाट पट्टी बाखल, हाथीपाला, दौलतगंज के लोग शामिल है। सीएमएचओ ने बताया, नये क्षेत्रों से कोरोना संक्रमणों की संख्या सबसे कम है। ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव उन क्षेत्रों से निकल रहें जिनके परिजनों को पहले से क्वॉरेंटाइन किया गया है। ये उन्ही के परिवार के सदस्य हैं।

MP में जिलेवार कोरोना की मौजूदा स्थिति

जिला__ पॉजिटिव केस__मौत
इंदौर____115____06
उज्जैन____07____02
मुरैना____12 ____00
भोपाल ____14 ____00
जबलपुर____08____00
ग्वालियर____ 02 ____00
शिवपुरी ____02 ____00
खरगोन____ 01 ____01
छिंदवाड़ा ____02 ____00

इंदौर में बढ़ रही पॉजिटिव की संख्या

इंदौर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा शतक पार कर 112 पर पहुंच चुका है। शनिवार को जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें आजाद नगर के एक ही परिवार के तीन लोग (29 वर्षीय और 54 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला) टाटपट्टी बाखल निवासी परिवार की 17 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय युवती और 55 वर्षीय महिला, नार्थथीपाला निवासी परिवार की 17 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय बालक और साढ़े तीन साल की बच्ची शामिल है।

Home / Indore / इंदौर में अब तक 6 मौत, पॉजिटिव की संख्या हुई 115

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो