script

कोरोना से बचने ऑड-इवन स्कीम लागू, 15 संक्रमित मिलने के बाद से मचा है हड़कंप

locationइंदौरPublished: Mar 27, 2020 06:09:12 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

COVID-19 : कर्फ्यू में छूट के दौरान भीड़ को नियंत्रित शुरू हुई ऑड-ईवन फार्मूला

odd_even.png

15 संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप, वायरस से निपटने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था

इंदौर : कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए इंदौर में कर्फ्यू में छूट के दौरान वाहनों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था odd even scheme लागू कर दी है। 15 संक्रमित मिलने के बाद अब मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है। कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसी social distancing बहुत जरूरी है। इसके साथ ही बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑड-ईवन का फार्मूला इंदौर में लागू किया गया है। इस व्यवस्था के तहत एक दिन ऑड नंबर, दूसरे दिन ईवन नंबर के वाहन बाहर निकल सकेंगे, जबकि तीसरे दिन पूरी तरह बंद रहेगा। यह व्यवस्था 28 मार्च से शुरू होगी।

 

बाजार में जाने से पहले याद रखे ये नियम

कोरोना संक्रमण coronavirus के खतरे रोकथाम के लिए प्रशासन ने और सख्ती करने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में एक दिन ऑड नंबर, दूसरे दिन ईवन नंबर के वाहन बाहर निकालने का फार्मूला शुरू किया गया, जबकि तीसरे दिन पूरी तरह बंद रहेगा। साथ ही मास्क लगाने पर भी सख्ती बढ़ा दी गयी है। छूट के समय को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। शासन ने तय किया है दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर दो लोग ही घर बाहर निकल सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो